देखिए रीट 32000 की counselling के लिए केसे करें आवेदन
- सबसे पहले SSO ID पे ID PASSWORD डालकर लॉगिन करना हैं ।
- इसके बाद RECRUITMENT PORTAL पर क्लिक करना हैं ।
3. वहाँ पर ONGOING RECRUITMENT पर आपको क्लिक करना हैं ।
Read Now
4. APPLY NOW पर आपको क्लिक करना हैं ।
5. संबंधित पोस्ट पर क्लिक करें ओर फोरम भरना शुरू करें ।
कोन कॉनसी पोस्ट पर कर सकते हैं आवेदन
- जिस पोस्ट पर आपको अप्लाइ करना हैं , उस लिंक पर जाकर अपनी निम्न डिटेल्स भरें , जेसे अपना नेम , लिंग , पिता का नेम , माता का नाम , जन्मतिथि , आयु , केटेगरी , ews फोरम , धर्म , वेवहिक स्थिति , संतान में 0 भरें , आधार की डिटेल्स भरें , जनाधार की डिटेल्स , एवं पत्राचार पता भी भरें , । साथ ही अपनी जीमेल ओर मोबाईल नंबर ध्यान से भरें , ।
2. उसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें , । जिसमे आपको राष्ट्रीयता , होम स्टेट , home district, home block , tehsil , village, country, अतरिक्त श्रेणी , जेसे आपके खिलाफ कोई FIR तो नहीं हैं , ये सब भरना हैं ,
3. उसके बाद अपनी Qualification & Experience डिटेल्स भरिए । जिसमे आपको SECONDARY, SENIOR SECONDARY , GRADUATION, POST GRADUATION, B.ED. या B.S.T.C. की डीटेल भरणी हैं । साथ ही आपको रीट 2021 के प्राप्तांक भी भरने हैं । उसके बाद यदि आपको परीक्षा से वंचित किए जाने संबंधी डीटेल भरणी हैं । जिस माध्यम से आपने पढ़ाई की हैं , जेसे आपने ग्रैजवैशन तक ओर उसके बाद किस माध्यम से पढ़ाई की हैं , वो भरना हैं ।
4. उसके बाद Identification & Enclosure भरिए । ध्यान दीजिए इसमे आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो जो की 50 kb से 100 kb से बीच की होगी एवं jpeg png फॉर्मैट मैं हो , साथ ही अपने हस्ताक्षर 20 KB – 50 KB जो की PNG /JPEG फॉर्मैट में हो भरने हैं । साथ ही यदि आपके कोई बॉडी मार्क्स BODY MARKS हैं तो वो भरने हैं ।
5. इनसब को भरने के बाद जिला का वरीयता क्रम अपने हिसाब से भरिए । Preferences , इसमे जिले के अनुसार prefrences भी भरणी हैं , जिसमे आपके सामने 33 जिलों का एक पोर्टल खुल जाएगा , उसके हिसाब से आपको अपना क्रम भरना हैं ,
6. इसके बाद आपका APPLICATION PREVIEW खुल जाएगा , जिसमे आपसे अपनी डीटेल को चेक करने को कहा जाएगा , अगर आप संतुष्ट हैं तो SUBMIT पर क्लिक करके आगे बढ़े । साथ ही नीचे चेक बॉक्स को टिक करते हुए FEES भरने से पहले आपको फिर से FINAL SUBMIT करने को कहा जाएगा ।
7. आपकी CATEGORY के हिसाब से आपको CHALLAN भरना होगा । जेसे OBC -NCL के लिए 60 रुपये + BANK CHARGES. इसके बाद आपको PAY FEES पर क्लिक करके PAYMENT करना होगा । जहां पर आप NET BANKING, UPI ओर अन्य माध्यम से अपनी फीस भर सकते हैं ,
बैंक के लिए निम्न प्रकार चार्ज लगेगा , यदि आप नेट बैंकिंग से पेमेंट करते हैं ,
BANK | CHARGES |
---|---|
SBI | 5 Rs. + BANK TAX |
ICICI, HDFC, AXIS BANK | 4.50 Rs. + BANK TAX |
OTHER BANK | 3.50 Rs+ BANK TAX |
KOTAK BANK | NO FEES |
UPI, WALLET, INT. CARDS, QR CODES | NO FEES |
8. आपको बता दूँ OBC NCL के लिए 60 रुपये के साथ 10 रुपये TAX लगा हैं , यानि की 10 रूपय से लेकर 20 रुपये तक टैक्स लग सकता हैं ,
9. इसके बाद PAYMENT DONE /SUCCESSFUL होने के बाद आपकी PDF कंप्युटर मैं सेव हो जाएगी , जिसकी आपको कम से कम 3 कॉपी निकलवा के रखनी हैं , ताकि इसको डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन के समय काम लिया जा सके ,
10. आपका सिलेक्शन की मैं मंगल कामना करता हु , आपको ये पोस्ट सभी छात्रों के साथ शेयर कीजिए ।
POST DETAILS | VACANCY |
---|---|
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – PUNJABI (NON TSP) | 6 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – HINDI (NON TSP) | 1930 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SANSKRIT (NON TSP) | 976 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SINDHI (NON TSP) | 1 |
GENERAL TEACHER LEVEL FIRST – TSP | 3500 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND -ENGLISH (NON TSP) | 95 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – HINDI (TSP) | 380 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – ENGLISH (NON TSP) | 4330 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – HINDI (NON TSP) | 102 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SCIENCE MATHS (NON TSP) | 3175 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SCIENCE-MATHS (TSP) | 625 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SOCIAL SCIENCE (NON TSP) | 2515 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SOCIAL SCIENCE (TSP) | 485 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SANSKRIT (TSP) | 214 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – URDU (TSP) | 6 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – SINDHI (NON TSP) | 10 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND -ENGLISH (TSP) | 13 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – URDU (NON TSP) | 309 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – PUNJABI (NON TSP) | 175 |
GENERAL TEACHER LEVEL FIRST – NON TSP | 11500 |
SPECIAL TEACHER LEVEL FIRST -TSP | 60 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SCIENCE-MATHS (TSP) | 13 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SOCIAL SCIENCE(TSP) | 13 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SANSKRIT (NON TSP) | 33 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SANSKRIT (TSP) | 3 |
SPECIAL TEACHER LEVEL FIRST -NON TSP | 440 |
GENERAL TEACHER LEVEL SECOND – ENGLISH (TSP) | 870 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – HINDI (TSP) | 13 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SCIENCE -MATHS (NON TSP) | 95 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – SOCIAL SCIENCE (NON TSP) | 101 |
SPECIAL TEACHER LEVEL SECOND – URDU (NON TSP) 12 |
फॉर्म भरने की लास्ट डेट्स
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत | 10-Jan-2022 |
आवेदन के पंजीकरण की समाप्ति: LAST DATE | 09-Feb-2022 |
अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि LAST DATE | 31-Dec-2022 |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए बंद LAST DATE | 09-Feb-2022 |
कियोस्क पर शुल्क भुगतान के लिए बंद LAST DATE | 09-Feb-2022 |
यहाँ से विज्ञप्ति भी डाउनलोड कीजिए
PS & UPS 2021-22 Total 57 Types Application | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Tsp Level -1 General | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Tsp Level -1 Special | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Tsp Level -2 General | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Tsp Level -2 Special | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Non Tsp Level -1 General | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Non Tsp Level -1 Special | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Non Tsp Level -2 General | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Non Tsp Level -2 Special | Download |
Rajasthan Primary and Upper Primary School teacher Direct Recruitment, 2021-22 Tsp Level -2 General | Download |
एक सैम्पल फोरम भी डाउनलोड कीजिए
यहाँ से सैम्पल फोरम डाउनलोड कीजिए , जल्दी ही एक सैम्पल फोरम यहाँ पर अपलोड किया जाएगा ।
Level 1 Non Tsp District Wise Posts
देखिए कॉन्से जिले में कितनी पोस्ट हैं , level 1 Non Tsp के लिए ,
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जारी REET विज्ञप्ति 2021-22 से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश
• 1. इस भर्ती में वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर पायेंगे जिन्होंने सितंबर 2021 में आयोजित REET परीक्षा पास कर ली है.. जिन्होंने 90 से अधिक अंक अर्जित किए हैं.. वे सभी पात्र हैं सिवाय आरक्षित वर्गों को छोड़कर.(उनके 90 से कम अंक वाले भी अप्लाई कर सकते हैै छूट अनुसार*)
• 2. आवेदन 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक भर सकते हैं।
• 3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबको अपनी SSO ID बनानी पड़ेगी, तभी आप आवेदन कर पायेंगे अगर आपके पास SSO I’D पहले से मौजूद हैं तो आप उससे भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
• 4. आवेदन पत्र में आपको प्राथमिकता वाले जिले भरने हैं जिनमें आपको नियुक्ति लेनी है। उदाहरण के लिए आप जोधपुर से हैं और आपको पहली प्राथमिकता में जोधपुर जिला चाहिए, तो फॉर्म भरते समय प्राथमिकता सूची जोधपुर को पहली प्राथमिकता पर रखना इसी इसी क्रम में आगे के जिले भी भरने हैं । (बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी राजस्थान की सीमा के आसपास के जिलों का चयन कर सकते हैं.. बाकी अपनी सुविधानुसार जिले भर देवें)
• 5. NON TSP (गैर अनुसूचित क्षेत्र) क्षेत्र के पदों के लिए सभी लोग आवेदन कर सकते हैं, बाहरी राज्यों वाले कैंडिडेट भी NON TSP में ही आवेदन करें.. TSP में नहीं।
• 6. TSP(अनुसूचित क्षेत्र ) क्षेत्र के पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो TSP वाले एरिया में रह रहे हैं।
- राजस्थान से बाहर के कैंडिडेट्स सिर्फ General में ही अप्लाई कर पायेंगे.. चाहे कोई सी भी केटेगरी हो।
• 8. B.Ed कैंडिडेट्स केवल लेवल 2 में ही अप्लाई कर सकेंगे।
- सब्जेक्ट से संबंधित पात्रताएं –
A. सामाजिक विज्ञान के लिए – जिनके भी सामाजिक विज्ञान के विषय ग्रेजुएशन में हैं.. सब इलिजिबल है.. भले ही एक विषय ही क्यों न हो।
B. विज्ञान व गणित के लिए – विज्ञान व गणित के विषय हो चाहे एक ही विषय रहा हो ग्रेजुएशन में।
C. कॉमर्स वाले विद्यार्थी – सामाजिक विज्ञान से भर पायेंगे।
D. हिंदी के लिए – आपके ग्रेजुएशन में हिंदी विषय एक वैकल्पिक विषय के रूप में रहा हो।
E. अंग्रेजी के लिए – आपके ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय एक वैकल्पिक(Elective)विषय के रूप में रहा हो। (एडिशनल के संदर्भ में कंन्फर्म करके एक पोस्ट डाली जाएगी इसी चैनल पर )
F. संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी इनके लिए भी यही नियम है..
इसके साथ ही REET में भी आपने उस विषय का चयन किया हो.. जैसे अगर आप हिंदी विषय से भर रहे हों तो हिंदी लैंग्वेज का आपने REET में चयन किया हो..
. - लेवल 1 की मेरिट REET के कुल अंको के आधार पर बनायी जायेगी..
. - लेवल 2 की मेरिट के लिए REET के प्राप्तांक प्रतिशत का 90% व ग्रेजुएशन के कुल प्राप्तांक प्रतिशत का 10% लेकर मेरिट बनायी जायेगी..
. - मेरिट राज्य स्तर पर बनायी जायेगी.. व दो गुणा कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा..
. - अंतिम सत्यापन के बाद अंतिम चयन सूची संबंधित जिला परिषदों को भेज दी जाएगी.. जिन जिलों का आपने चयन किया है..
. - आवेदन सही से भरें.. गलतियाँ ना करें.. क्योंकि आपके इस आवेदन के आधार पर ही शोर्ट लिस्ट कैंडिडेट्स की सूची जारी की जाएगी..
. - REET 2021 के रोल. नंबर, अंक, दिनांक ये सब सही से भरें…
. - जिन्होंने अभी तक REET का फॉर्म नहीं भरा है.. वे इसे लेकर कन्फ्यूज ना हों.. नई वैकेंसी की घोषणा हो चुकी है.. 14-15 मई 2022 को एग्जाम होने की बात कही जा रही है.. 20000 पदों के लिए.. बस नोटिफिकेशन आना बाकी है.. तैयारी रखें..
. - एडमिशन डेट के बारे में- 12वीं किसी पर आपको ट्वेल्थ क्लास की एडमिशन डेट और 10th क्लास की टीसी पर 10th क्लास की एडमिशन डेट मिल जाएगी, अगर आपने दसवीं और बारहवीं एक ही विद्यालय से करी है तो 12वीं की TC पर आपको दसवीं और बारहवीं दोनों की एडमिशन डेट मिल जाएगी।
• फॉर्म भरते समय उसी केटेगरी का चयन करें जिस कैटेगरी का चयन आपने रीट फॉर्म भरने के दौरान किया था या जो आपकी रीट मार्कशीट में दर्शा रखी है उसी कैटेगरी का चयन करना है। जैसे पहले किसी ने जनरल केटेगरी का चयन किया था तो अब उसको जनरल सही फॉर्म भरना है भले ही वह ईडब्ल्यूएस में आता हो।