REET 2025 Patrata Pariksha Total exam forms – आप यहाँ से देख सकते हैं की रीट 2025 के लिए आयोजित होने वाली भर्ती के लिए रीट की पात्रता परीक्षा के कितने फॉर्म भरें जा रहे हैं , रीट एक पात्रता परीक्षा हैं जिसके माध्यम से हम तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा को दे सकते हैं , और इस परीक्षा में बेथने के लिए ये परीक्षा पास करनी होती हैं , अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदनों की कुल संख्या 10 लाख के करीब पहुँच चुकी हैं , जानते हैं की रीट 2025 की इस परीक्षा में कितने छात्र फॉर्म भरते हैं और इस परीक्षा को देते हैं ।
Read Now
REET 2025 Level 1 Total exam Forms
इस बार रीट के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में 27 तारीख को किया जा रहा हैं जिसके लिए आवेदन लेवल 1 वाले छात्र कर रहे हैं , हर दिन आवेदनों की संख्या बढ़ रही हैं और इसको लेकर वे छात्र जो की BSTC की परीक्षा पास कर चुके हैं, वे सभी Level 1 के लिए फॉर्म भर रहे हैं , और आपको ज्ञात होगा की रीट 2025 की लेवल 1 की परीक्षा के लिए अब तक लगभग 4 लाख से भी ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं । हर दिन REET 2025 level 1 के लिए 38 हजार के करीब फॉर्म रोजाना भरे जा रहें हैं ।
REET 2025 Level 2 Total exam Forms
इस बार रीट 2025 के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में 27 तारीख को किया जा रहा हैं जिसके लिए आवेदन लेवल 2 वाले छात्र कर रहे हैं , हर दिन आवेदनों की संख्या बढ़ रही हैं और इसको लेकर वे छात्र जो की B.ED. की परीक्षा पास कर चुके हैं, वे सभी REET Level 2 के लिए फॉर्म भर रहे हैं , और आपको ज्ञात होगा की रीट 2025 की लेवल 2 की परीक्षा के लिए अब तक लगभग 5 लाख से भी ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं । हर दिन REET 2025 level 1 के लिए 40 हजार के करीब फॉर्म रोजाना भरे जा रहें हैं । REET 2025 level 2 के लिए आवेदन ज्यादा आने की संभावना हैं क्यूंकी ये भर्ती 2021 में रद्द हो गई थी और की युवा 2023 की मुख्य परीक्षा को तयार नहीं कर पाए थे ।
REET 2025 Total Forms Datewise (Expected)
REET 2025 राजस्थान की सबसे ज्यादा चर्चित भर्तियों में से एक हैं , और इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा हैं , राजस्थान में वे छात्र जो की एकक शिक्षक की नोकरी करना चाहते हैं , उनके लिए ये किसी सपने जेसी नोकरी होती हैं । REET 2025 total form Datewise आपको नीचे टेबल में मिल जाएगी ।
10 Jan | 8 लाख 99 हजार 57 |
11 jan | 9 लाख 76 हजार 449 |
12 Jan | 10 लाख 60 हजार 503 |
13 jan | 11 लाख 51 हजार 940 |
14 Jan | 12 लाख 50 हजार 792 |
15 Jan | 13 लाख 58 हजार 623 |
इस तरह हम कह सकते हैं की रीट 2025 की पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन लगातार बढ़ते जाएंगे और करीब करीब 13 लाख 58 हजार फॉर्म दोनों लेवल के लिए भरे जा सकते हैं , पिछली बार आयोजित हुई भर्ती में REET 2022 के लिए भी करीब करीब 16 लाख फॉर्म भरे गए थे , और इस बार रीट 2022 की प्रमाण पत्र की वलिडिटी आजीवन होने के कारण ये फॉर्म कम संख्या में भरे जा रहे हैं।
Important Links
REET 2025 Official website / REET 2025 apply online | reet2024.co.in |
REET 2022 Main website | reetbser2022.com |