REET 2025 Certificate : REET 2025 की पात्रता परीक्षा के लिए Certificate आपको जल्दी ही मिलने वाला हैं , वे छात्र जो रीट की प्री परीक्षा दे चुके हैं और जो पास हैं उनको ये मिलेगा , ये कब और कैसे मिलेगा इसकी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी,

REET 2025 Certificate की क्या जरूरत हैं ?
रीट 2025 का ये प्रमाण पत्र आने वाली रीट 2025 की मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए जरूरी हैं , इसी के आधार पर आपका फोरम भरा जाएगा और फिर आपको रीट मुख्य परीक्षा के लिए पात्र मन जाएगा जिसका इग्ज़ैम जनवरी 2026 में रखा गया हैं ।
REET 2025 Certificate कब मिलेगा?
REET की पात्रता परीक्षा समाप्त हो चुके हैं और अब कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट आने के बाद आपको पात्रता परीक्षा के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा, अभी वर्तमान में रेट की पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट आना बाकी है, ऐसे में आने वाले 10 से 15 दिनों के अंदर आपको REET का प्रमाण पत्र मिल जाएगा,
अगर अपने लेवल 1 से REET की पात्रता परीक्षा को दिया है तो आपको अलग प्रमाण पत्र मिलेगा और अगर अपने लेवल 2 से REET की पात्रता परीक्षा को दिया है, तो आपको अलग से प्रमाण पत्र मिलेगा.
REET 2025 Certificate कहाँ मिलेगा?
REET की पात्रता परीक्षा के लिए यह प्रमाण पत्र आपको आपके गृह जिला में किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज में मिलने वाला है, इसकी जानकारी आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर REET 2024 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मिल जाएगी, खान के वर्तमान में रेट के आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन REET official website पर इस जानकारी को जल्दी जोड़ दिया जाएगा, नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं कि आपका REET Certificate 2025 अभी आया है या नहीं?
REET CERTIFICATE 2021 के लिए आवेदन का नमूना पत्र
REET 2025 Certificate घर पर कैसे मँगवाए ?
वितरण केन्द्र पर दिनांक लगभग 15 जून 2025 से प्रमाण पत्र अग्रिम आदेश तक वितरित किए जा सकते हैं । इसके पश्चात अवितरित REET सर्टिफिकेट, REET Office Ajmer Rajasthan से मंगवा लिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक के बाद सर्टिफिकेट प्राप्ति हेतु अजमेर REET कार्यालय में आना होगा अथवा कार्यालय में रु. 100/- का पोस्टल आर्डर अथवा बैंक ड्राफ्ट समन्वयक रीट के नाम भेजकर डाक से मंगवाया जा सकेगा।
REET 2025 Certificate किसको मिलेगा?
रीट का प्रमाण पत्र आपको स्वयं लेने जाना पड़ेगा, लेकिन अगर आप किसी स्थिति की में फंस गए हैं और अगर आप अपना REET का प्रमाण पत्र लेने स्वयं नहीं जा सकते हैं तो इस स्थिति में आप अपने माता-पिता या अपने दोस्त को इस प्रमाण पत्र को लेने भेज सकते हैं, ऐसी स्थिति में आपको रीड की इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी जैसे अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा.
Other State वालों को कब मिलेगा?
अदर स्टेट वालों को यह प्रमाण पत्र ऊपर दिए गए तरीके से ही मिलेगा, यह प्रमाण पत्र आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में जाकर प्राप्त होगा, इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा और उसमें अपनी फोटो और जरूरी जानकारियां भर कर आपको बोर्ड को सबमिट करना पड़ेगा, उसके बाद आपको कुछ ही देर में आपका सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
REET 2025 Certificate लेने में क्या क्या डाक्यमेन्ट लगेंगे ?
अगर आप स्वयं भी इस प्रमाण पत्र को लेने जा रहे हैं तो आपको अपने आधार कार्ड के ओरिजिनल कॉपी और एक जेरोक्स कॉपी को अपने साथ लेकर जाना है, आपका जो रिजल्ट निकला है उसकी भी आपको एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखनी है,
जो फॉर्म REET 2024 Website आपसे आपको मिलने वाला है वहां पर वितरण केंद्र बताया गया है इस स्कूल में जाकर आपको यह प्रमाण पत्र मिलेगा.
इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को तैयार रखना होगा, जब आप इस प्रमाण पत्र को लेने जाएंगे तो आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा जिस पर आपका फोटो और हस्ताक्षर एवं आपकी परीक्षा फॉर्म में दी गई सारी जानकारी पहले से ही भरी हुई होगी, यदि किसी परिस्थिति में आप वहां पर उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जिस भी दोस्त या रिश्तेदार को भेजना है उसकी नीचे दी गई जानकारी दिए गए फॉर्म मैं भरनी पड़ेगी.
- आपका उसका संबंध क्या है
- उसका नाम क्या है
- उसकी फोटो
- उसका आधार कार्ड
- आधार कार्ड के नंबर
- उसके हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर
पत्र वाहक का नाम : | ……………………………………………………………………….. |
प्रार्थी से सम्बन्ध : | ……………………………………………………………………….. |
वाहक की फोटो ID (आधार/DL/अन्य) : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक का संलग्न फोटो ID क्रमांक : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक के हस्ताक्षर : | ……………………………………………………………………….. |
पत्र वाहक का मोबाइल नंबर : | …………………………………………. |
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उसे नीचे दी गई घोषणा को भी भरना पड़ेगा,
Important Links
REET 2025 Certificate Check Link | Click here |
REET 2025 Certificate Form Download Link | Click here |
REET official website | reet2024.co.in |
Join telegram channel | Join now |
REET 2025 Certificate की वैधता क्या है?
इसकी वैधता को आजीवन (Lifetime) रखा गया हैं , पहले इसकी वैधता केवल तीन साल की थी । रीट 2021 की वैधता 3 साल की थी । रीट 2022 की वैधता भी आजीवन ही हैं , पहले 3 साल की थी ।
REET 2025 Certificate कब मिलेगा?
रीट 2025 का प्रमाण पत्र जून 2025 में मिलने की संभावना हैं , अभी बोर्ड का रिजल्ट आना बाकी हैं , इसके बाद रीट 2025 के प्रमाण पत्र मिलने शुरुर हो जाएंगे और बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी ।
REET 2025 Certificate घर पर कैसे मँगवाए ?
आप बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर इसे घर बैठे भी मँगवा सकते हैं ।
रीट 2025 प्रमाण पत्र की क्या जरूरत है
रीट 2025 का ये प्रमाण पत्र आने वाली रीट 2025 की मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए जरूरी हैं , इसी के आधार पर आपका Form भरा जाएगा और फिर आपको रीट मुख्य परीक्षा के लिए पात्र मन जाएगा जिसका इग्ज़ैम जनवरी 2026 में रखा गया हैं ।