रीट 2024 का बदलेगा स्वरूप, कुछ इस तरह से देनी होगी परीक्षा

 नई शिक्षा नीति का असर हमें अब राजस्थान में होने वाले राजस्थान की सभी शिक्षक भर्तियों में नजर आ रहा है, और अब हमें इसका परिणाम रीट 2024 में भी देखने को मिल सकता है, नई शिक्षा नीति की वजह से जैसा की REET 2024 के लिए cपात्रता परीक्षा का पैटर्न बदला जा सकता है, इस पैटर्न में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं लिए इस पोस्ट में हम देखते हैं.

REET 2024 में अब CTET का पैटर्न

 राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के शिक्षक यानी की सेकंड ग्रेड और फर्स्ट ग्रेड के पदों पर पहले कोई पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं की जाती थी, लेकिन अब rpsc 1st grade 2024, rpsc 2nd grade 2024 के लिए भी पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिस तरह पहले reet 2023 के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, इस तरह REET 2024 के लिए भी पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी, इसके लिए Center Level लेवल पर REET Eligibility का दायरा बढ़ाने के लिए Delhi मैं बैठक चल रही है,

REET को लेकर सबसे नई खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Rpsc 2nd grade में अब होगी पात्रता परीक्षा

NCTE के द्वारा NEP 2020 को लागू करने के साथ-साथ अब Rpsc 2nd grade 2024 मैं भी REET 2024 को लागू कर दिया जाएगा, पुराने पैटर्न के अनुसार आरपीएससी की परीक्षा देते समय BED करने वाले सभी अभ्यर्थी Direct, Rpsc 2nd grade 2024 ही का फॉर्म भर देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब आरपीएससी सेकंड ग्रेड और फर्स्ट ग्रेड का फॉर्म भरते समय REET 2024 Patrta Pariksha को पास करना पड़ेगा, और REET 2024 को पास करने के बाद ही Rpsc 2nd grade & Rpsc 1st grade 2024 के लिए फॉर्म भरा जा सकता है,

REET 2024 पर क्या होगा असर

 भविष्य में REET 2024 के लिए पेपर आयोजित करवाया जाएगा, और बहुत ही जल्दी इसके लिए डेट भी जारी कर दी जाएगी, REET 2024 Notification के जारी होने के साथ-साथ REET 2024 New syllabus pdf भी जारी कर दिया जाएगा, और इस बार REET Level 2 एवं REET level 1 के लिए अलग-अलग सिलेबस निकल जाएगा, आप इस सिलेबस को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, reetbser2022.com वेबसाइट पर आपको यह सिलेबस मिल जाएगा,

Important Links

REET 2024 New Syllabus download pdfDownload Now
REET Level 1 New syllabus DownloadDownload Now