REET 2023 English Medium 9712 Vacancy – रीट पास अभ्यर्थियों के लिए 10,000 पदों पर निकली भर्ती

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy – संविदा पर अब भर्तियों की प्रक्रिया का दौर शुरू हो गया है, अब सरकार की योजना इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की है,

रविवार 15 जनवरी 2023 को मकर सक्रांति के अवसर पर इस चीज को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, Reet level 1 एवं Reet level 2 Pass कर चुके अभ्यर्थियों के पास अब नौकरी लगने का एक अच्छा सुनहरा अवसर है, यहां पर Reet level 1 aur Reet level 2 के वे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई English medium से की हुई है उनके लिए Probation पर नौकरी लगने का यह एक सुनहरा मौका है,

mahatma gandhi reet 2023 english medium vacancy
Reet english medium vacancy 2023 new

मकर सक्रांति के अवसर पर प्रदेश में करीब 9712 पदों पर होने वाले इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 16900 सैलरी दी जाएगी, इसमें विशेष बात यह है कि Reet 2022 pass होना आवश्यक है, elementary education bikaner के द्वारा यह भर्ती निकाली गई है और 9 years टी सर्विस देने के बाद आपको 29600 रुपए प्राप्त होंगे, इस पोस्ट में हम इस बारे में डिटेल से देख सकते हैं

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Post details

यहां पर हम इस वर्दी के लिए रीट लेवल वन और रीट लेवल टू के पदों का वर्ग वार विश्लेषण देख सकते हैं,

यहां पर देखा जा सकता है कि Reet english medium vacancy 2023 , के लिए Reet level 1 के कुल 7140 पदों के लिए यह वैकेंसी आई है और जिसमें नॉन टीएसपी एरिया के लिए 6670 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र की टीएसपी एरिया के लिए 470 पदों को शामिल किया गया है,

वहीं दूसरी ओर रीट लेवल 2 अंग्रेजी विषय के लिए 12 से 86 पदों पर यह भर्ती आई है जिसमें से, 1219 नॉन टीएसपी क्षेत्र से एवं 67 tsp क्षेत्र से हैं, गणित विषय के लिए भी इसी तरह पदों का वर्गीकरण किया गया है

Posts nameNon tsp areatsp areaTotal Posts
रीट लेवल 1 Reet Level 166704707140
रीट लेवल 2 Reet Level 2 English1219671286
रीट लेवल 2 Reet Level 2 Maths1219671286
Total Posts91086049712

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Salary

अंग्रेजी माध्यम में होने वाली भर्ती के लिए शुरू में ₹16900 का पेमेंट होगा उसके बाद 9 साल की नौकरी पूरी होने के बाद ₹29600 वेतन मिलेगा

  • यहां पर आपको किसी भी प्रकार का कोई नहीं महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा मकान का किराया भी नहीं मिलेगा और कोई विशेष वेतन भी नहीं मिलेगा
  • संविदा पर लगने के बाद आपको ₹100 मिलेंगे
  • 9 वर्ष की सेवा पूरी करने पर आपको अध्यापक लेवल और अध्यापक लेवल 2 के लिए ₹29600 मिलेंगे

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Educational Qualification

अंग्रेजी में निकली इस भर्ती के लिए यदि हम योगिता की बात करें तो आपको योग्यता के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं में ध्यान देना होगा

  • आपको Reet पास करना जरूरी होगा,
  • ओबीसी और जनरल के लिए 60% अंक लाना आवश्यक होगा
  • एससी एसटी ईडब्ल्यूएस ओबीसी आदि के लिए 55% अंक लाना आवश्यक होगा
  • विधवा परित्यक्ता भूतपूर्व सैनिक के लिए 50% अंक लाना आवश्यक होगा
  • दिव्यांग जनों के लिए 40% अंक लाना आवश्यक होगा
  • सहरिया जनजाति के लिए 36% अंक लाना आवश्यक होगा

इसमें Reet 2021, reet 2022, Reet 2015, Reet2017 या इनमें से कोई एक उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है,

यदि आप रीट लेवल 1 रीट लेवल 2 को लेकर और भी Education Qualification के बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारणी में आप देख सकते हैं,

Post nameMinimum Requirment
for Teacher Level 1 Postsन्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 12, बीएसटीसी, एवं Reet अनिवार्य
for Teacher Level 2 Postsन्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी माध्यम में Graduation, B.Ed, एवं Reet अनिवार्य

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Selection Process

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में होने वाली भर्ती के लिए आपको इस प्रकार चयनित किया जाएगा

  1. यदि आपने रेट लेवल वन/level-1 के लिए आवेदन किया है तो आपको कक्षा 12 के 75% एवं बीएसटीसी के 25% अंक को मिलाकर कुल प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर 2 गुना चयन लिस्ट में शामिल किया जाएगा
  2. यदि आपने रेट लेवल 2/level-2 के लिए आवेदन किया है तो आपको ग्रेजुएशन स्तर के 75% एवं B.Ed के 25% अंक को मिलाकर कुल प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर 2 गुना चयन लिस्ट में शामिल किया जाएगा
  3. अस्थाई वरीयता सूची 2 गुना अभ्यर्थियों की बनाई जाएगी
  4. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन Document Verification किए जाएंगे
  5. इसके बाद Cateogorywise cut off marks जारी किए जाएंगे और मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा,

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Fees details

यहां पर आप प्रत्येक श्रेणी के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने वाले ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन फीस देख सकते हैं,

CategoryFees
UR/GENERAL100
EWS/OBC70
SC/ST60
Divyanjan60

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Important links

REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Short NotificationDownload Pdf
REET 2023 English Medium 9712 Vacancy Detailed NotificationDownload Pdf
Join telegram channel nowJoin now