Reet 2022 New Registration – Reet 2021 Level 2 के पुराने छात्र इस तरह से भरें अपना नया फॉर्म

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

Reet 2022 New Registration (full Details) – रीट 2022 के लिए परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक भरें जा रहें हैं । Reet 2022 में लेवल 2 (कक्षा 8वी तक के लिए ) Reet 2021 level 2 पहले रद्द हो चुकी हैं , और इस बार Reet 2021 level 2 के लिए नए फॉर्म Reetbser2022 से भरें जा रहें हैं , इस पोस्ट में Reet 2022 Level 2 के लिए application form किस तरह भरना हैं , इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं ,

reet 2022 new registration

Reet 2022 New Registration – Required Documents(जरूरी डॉक्युमेंट्स )

Reet 2021 level 2 के लिए नया फॉर्म भरने से पहले आपके पास पुराने रीट 2022 से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ होनी चाहिए , जिनको नीचे दिए गए बिन्दुओ में समझाया गाया हैं , –

  1. FORM NO. फॉर्म न. (REET-2021)
  2. ROLL NO. अनुक्रमांक (REET-2021)
  3. MOTHER’S NAME माता का नाम
  4. DATE OF BIRTH जन्मतिथि

लेकिन यदि आप किसी कारण से अपना Form Number भूल गए हैं , तो आप आप Challan number से भी अपना form number देख सकते हैं , इसका लिंक नीचे दिया हैं ।

Re-Print Exam Form For REET-2021 Level 2

यदि आपको अपने form number मालूम हैं , तो आप नीचे दिए गए लिंक से अपना प्रवेश पत्र Reet 2021 Level 2 admit card भी डाउनलोड कर सकते हैं ,

Print Admit Card For REET-2021

और आपको अपना माताजी का नाम तो मालूम होगा , एवं अपनी जन्म तिथि भी मालूम होगी । इसके बाद जेसे ही आप अपना Reet 2021 level 2 के Exam form से फॉर्म नंबर डालोगे , तो आपसे Challan को प्रिन्ट करने के लिए कहा जाएगा , यहाँ पर आपको अपने Challan को प्रिन्ट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना हैं , इस Challan की पीडीएफ़ आप अपने गूगल ड्राइव में भि सेव करके रख लें , ताकी भविष्य में ये काम आ सके ।

Reet 2022 Level 2 – Exam Fees

परीक्षा के आवेदन हेतु शुल्क 

केवल level-1 के लिए₹550
लेवल वन अथवा लेवल 2 के नवीन आवेदन के लिए₹550
केवल लेवल 2 के लिए (पुराने आवेदन- Reet 2021)कोई शुल्क नहीं
केवल level-2 के लिए( New form – Reet 2022)₹550
रीट लेवल वन और टू दोनों के लिए नया फॉर्म₹750
लेवल वन और लेवल 2 दोनों का फॉर्म भरने के लिए
यदि आपने पहले आवेदन किया है
₹200

Reet 2022 New Registration – Important Points

Reet 2022 new exam form भरने से पहले कुछ बातें जो rbse, rajeduboard द्वारा reetbser2022 के माध्यम से बताई गई थी , ऊन सभी instructions को आपको ध्यान से पढ़ लेना हैं , ताकी आपको किसी बात को लेकर कोई भी Confusion नहीं रहें । आप नीचे दी गई लिंक से ऊन सभी चीजों को पढ़ सकते हैं ,

Reet 2022 Level 2 exam form – Instructions

Reet 2022 New Registration – सभी पूछी जाने वाली जानकारियाँ

रीट 2022 के लिए अब आप अपनी Class 10th marksheet की सहायता से Reet 2022 exam form भरना शुरू कर सकते हैं , यहाँ पर Class 12th marksheet, BED marksheet, की सभी डिटेल्स भरते हुए आपको इग्ज़ैम फॉर्म fill कर लेना हैं , इस तरह आप आसानी से Reet 2022 के लिए Reet level 2 का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं ,

Basic Details of Candidate

  • Name of Candidate – अभ्यर्थी का नाम
  • Father’s Name – पिता का नाम
  • Mother’s Name – माता का नाम
  • Gender
  • Marital Status – वैवाहिक स्थिति
  • Religion – धर्म
  • Husband’s Name – पति का नाम
  • Aadhar No ( aadhar photo also)
  • Date of Birth – जन्मतिथि

Correspondence Details

  • Address – पत्राचार पता
  • Post Office – नजदीक का पोस्ट ऑफिस
  • State- राज्य
  • District- जिला
  • Pincode- पिन कोड
  • E-mail- ईमेल आईडी
  • Mobile No. – मोबाइल नंबर
  • Ad.Mobile No – अतिरिक्त मोबाइल नंबर

Special Category Confirmation

  • Are you Ex-Serviceman – Yes/no (क्या आप भूतपूर्व कर्मचारी हैं)
  • Category– GEN / SC / ST / OBC / MBC/EWS (अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करना)
  • Specially abled persons (विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्ति )
    • Blind Low Vision
    • Hearing Impaired
    • Locomotive Disorder
    • Cerebral Palsy
    • Multiple Disability
    • Autism
    • Mental Illness
    • Acid Attack Victim
    • SLD

Bonafide Details of Candidate

  • Bonafide Resident Status (मूल निवास प्रमाण पत्र की जानकारी)
  • Nationality (राष्ट्रीयता)
  • Are you Bonafide Resident of Rajasthan ? (क्या आप राजस्थान के मूल निवासी हैं)
  • Bonafide State (आप किस राज्य के मूल निवासी हैं)
  • Bonafide District (आपका जिला)
  • Do you belong to TSP/Sahariya area ? (क्या आप अनुसूचित क्षेत्र से संबंध रखते हैं)

Filling Districts for exam Center

  • Preference for Exam Center District-I (परीक्षा के लिए पहला चुना गया जिला)
  • Preference for Exam Center District-II (परीक्षा के लिए दूसरा चुना गया जिला)

Choosing Level

  • Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए)
  • Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)
  • Level 1 or Level 2
  • Both Levels

Language for Medium of Instruction

  • Language-I– Hindi,English,Sanskrit,Urdu,Sindhi, Punjabi, Gujrati (कोई एक)
  • Language-II – Hindi,English,Sanskrit,Urdu,Sindhi, Punjabi, Gujrati (कोई एक)
  • Area of Specialization – Mathematics and Science/ Social Studies (कोई एक)

Academic Qualifications

  • Secondary(Class 10th) कक्षा 10 के अंक तालिका – Year, board, Total marks, Your marks, Percentage and Class 10th Marksheet Image
  • Sr.Sec(Class 12th) कक्षा 12 के अंक तालिका -Year, board, Subject Group, Total marks, Your marks, Percentage
  • Graduation – Year, board, Subject Group, Total marks, Your marks, Percentage
  • Post Graduation – Year, board, Subject Group, Total marks, Your marks, Percentage

Professional Qualifications

  • BSTC or Equivalent – for Level 1
  • B.Ed or Equivalent- for Level 2

Photo Sign of Candidate

Other Details of Candidate

  • Body Marks (शरीर पर कोई स्थाई निशान)
  • Photo (Latest)

REET Online Application Form 2022 – Important Links

ऊपर जो जानकारियां दी गई हैं, इन सभी को एक साथ एक ही पीडीएफ में पढ़ने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके pdf अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है और इसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है,

नीचे आपकी सुविधा के लिए Reet 2022 form भरने से पहले बोर्ड द्वारा जारी की गई पीडीएफ़ को आप डाउनलोड करके रख सकते हैं , ताकी आपको कोई भी दिक्कत ना रहें , इस कच्चे फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आप आसानी से अपना Reet 2022 main exam form भर सकते हैं ,

REET 2022 Appication Form 2022 – Instructions PDF

Reet 2022 Application form websiteClick here
Reet 2022 Syllabus LinkClick here
Reet 2022 Telegram channelClick here
Reet Test SeriesClick here