रीट 2021 की काउंसलिंग के लिए आवेदन 10 जनवरी 2022 से भरे जा रहे हैं, काउंसलिंग का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 है। ऐसी स्थिति में कई अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस पोस्ट में आप जान सकते हैं कि आप अपने रेट के खोए हुए एडमिट कार्ड को किस तरीके से दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं और इससे अपने रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप नीचे दी गई वेबसाइट के लिंक पर जाएं
http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/HsPage.php
2. वहां पर आपको Application Form वाले बॉक्स में Print Admit Card For REET-2021 दिखाई दे रहा होगा। इस पर जाकर
क्लिक करें।

3. इसके बाद अपनी निम्न डिटेल भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
- अपना फोरम नंबर डालें । यदि आप अपना फोन नंबर भूल गए हैं तो आप अपने चालान नंबर CHALLAN NUMBER, MOTHERS NAME, DATE OF BIRTH से अपना फोरम नंबर प्राप्त करें. इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं.
- अपना नाम,, माता जी का नाम, अपने, डेट ऑफ बर्थ, एवं कैप्चा कोड भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें, तथा इस तरीके से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
अपने स्कोर कार्ड से भी रोल नंबर प्राप्त करें
आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको अपना रोल नंबर मालूम है,
![]() | Result REET-2021 [Only for LEVEL-II] |
![]() | Result REET-2021 [Only for LEVEL-I] |