कल से भरे जाएंगे 32000 पदों के लिए आवेदन , जानिए जरूरी डॉक्युमेंट्स इस पोस्ट में

फोरम भरते समय जरूरी डॉक्युमेंट्स

फोरम भरते समय जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • 10 की मार्कशीट
  • 12 की मार्कशीट
  • bstc या bed की मार्कशीट
  • ग्रैजवैशन BA BSC BCOM की मार्कशीट
  • रीट 2021 की मार्कशीट

फोरम भरते समय रीट 2021 का प्रमाण पत्र आ जाएगा , इस समय डिग्री नहीं चाहिए । इसके अलावा SSO ID, MOBILE NO. , EMAIL ID ओर आधार कार्ड की डीटेल अपने पास रखिए ।

डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन के समय जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • मूल आवेदन पत्र ( जो की 10 जनवरी से भरे जाएंगे )
  • घोषणा पत्र ( नॉटेरी किया हुआ )
  • शपथ पत्र ( नॉटेरी किया हुआ )
  • 10 वि की मार्कशीट ओर प्रमाण पत्र
  • 12 वी की मार्कशीट ओर प्रमाण पत्र
  • तीनों साल की ग्रैजवैशन की मार्कशीट
  • यदि GRADUATION की डिग्री हैं , अन्यथा provisional वाली भी ।
  • B.Ed. की मार्कशीट ओर provisional वाली डिग्री या ORIGINAL डिग्री
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र ( ओबीसी / MBC के लिए 6 महीने नवीनतम वैधता वाला )
  • शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा प्रमाण पत्र ( न्यायालय द्वारा जारी )
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
  • उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • शपथ पत्र
  • किसी भि परीक्षा से वंचित नहीं किए जाने का प्रमाण पत्र
  • संतान संबंधी प्रमाण पत्र
  • दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र
  • धूपरमान नहीं करने का प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज
  • पुलिस वेरीफिकेशन , ओर मेडिकल जो की जॉइनिंग के समय चाहिए

अन्य जरूरी बातें

आपको शपथ पत्र , घोषणा पत्र एवं , स्व सत्यापन प्रमाण पत्र , संतान संबंधी प्रमाण पत्र , धूम्रपान ना किए जाने , शोचलय का प्रयोग करने , एवं दहेज ना लेने का प्रमाण पत्र , कोर्ट परिसर में बनाया जाएगा । जिसको आप अपने जिले के कोर्ट में जाकर बनवा सकते हैं , उनके पास इन सभी का फॉर्मैट होता हैं , जिसे आपका नाम पता पूछ कर आपको दे दिया जाएगा ।

सभी का फॉर्मैट यहाँ से डाउनलोड कीजिए

आशा करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लागि होगी ।

प्लीज इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर कीजिए ,

धन्यवाद

रीट 32000 पदों के फोरम को भरने से जुड़ी बातों का विडिओ

रीट 2021 की संभावित कट ऑफ देखिए