RBSE 12th Science Result 2024 : ईस तरीके से देखें अपना रिजल्ट

RBSE 12th Science Result 2024 : राजस्थान बोर्ड के लिए कक्षा 12 के विज्ञान की परीक्षाओं का आयोजन समाप्त हो चुका है, वर्ष 2023 की तरह इस बार भी राजस्थान में विज्ञान और कॉमर्स का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जाएगा, हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आपका सर कैसे राजस्थान बोर्ड में कक्षा 12 साइंस वर्ग के लिए अपना परिणाम देख सकते हैं, बताया जा रहा है कि RBSE 12th board science result date जल्द ही RBSE board ajmer के द्वारा जारी की जा सकती है,

rbse 12th Science result 2024

 राजस्थान बोर्ड के द्वारा इस बार रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा जहां पर आप अपना रिजल्ट Roll number की सहायता से देख पाएंगे, जबकि अभी आपको अपना RBSE 12th board science result 2024 चेक करना है, अगर नाम से आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको indiaresults.com वेबसाइट पर यह रिजल्ट Rajasthan state को सेलेक्ट करने के बाद प्राप्त हो जाएगा,

 सरकारी कार्मिकों के द्वारा बताया जा रहा है कि RBSE 12th board science 2024 result , जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि बताया जा रहा था कि 20 may के बाद कक्षा 10 का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा लेकिन रिजल्ट बनाने में अभी देरी हो रही है और चुनाव के कारण भी यह देर हो सकती है, इसलिए सभी स्कूल में पढ़ रहे हैं छात्र जो की कक्षा 12 विज्ञान विषय से पढ़ रहे हैं वह सभी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 हालांकि RBSE 12th board science 2024 का रिजल्ट जारी होते हुए आपको बता दिया जाएगा, लेकिन हम आपको बताने वाले हैं कि आप रिजल्ट किस तरीके से चेक कर सकते हैं.

RBSE 12th board result Science by Roll number

 यदि आपके पास अपना RBSE 12th board admit card 2024 है, और आप अपना प्रवेश पत्र की सहायता से Roll number की मदद से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं,

  1. सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड rbse website पर जाना होगा
  2.  इसके बाद आपको वहां पर Class 12th result 2024 live के लिए लिंक मिल जाएगा
  3.  यहां पर क्लिक करने के बाद आप Rajresults.nic.in वेबसाइट पर आ जाएंगे,
  4.  शुरू में जवाब अपना रिजल्ट चेक करेंगे तो आपको देरी महसूस हो सकती है क्योंकि सर्वर पर लोड बढ़ाने के कारण आपका रिजल्ट Late हो सकता है,
  5.  लेकिन यहां पर रिजल्ट खुल जाने के बाद आपको Printout लेकर इसे सुरक्षित रखना है,
  6.  इस तरीके से आप अपना RBSE 12th science result 2024 चेक कर सकते हैं

RBSE 12th board result 2024 by Name ( Namewise)

 यदि आप अपना एडमिट कार्ड खो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना रिजल्ट अपने name, fathers name, mothers name की सहायता से भी देख सकते हैं, और ऐसा करने के लिए आपको बड़े-बड़े न्यूज वेबसाइट्स, और indiaresults.com की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, यहां पर आपको अपना नाम, अपने पिताजी का नाम और माता जी के नाम डालने के बाद, आपका रिजल्ट आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा,

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर indiaresults.com सर्च करना होगा
  2.  यहां पर आपको अपने राज्य Rajasthan को सेलेक्ट करना होगा, और इसके बाद आपको यहां पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा
  3.  यहां पर आपको Board of secondary education ajmer को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना होगा और BSER Ajmer को सेलेक्ट करके अपनी डिटेल्स को भरना होगा
  4.  इस प्रकार आप अपने डिटेल भर के और Submit के बटन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं,
  5.  इस प्राप्त रिजल्ट को आप प्रिंट आउट के रूप में अपने पास सुरक्षित रखें जब तक की स्कूल में Original Marksheet आपको उपलब्ध नहीं करवाई जाए,

 आशा करता हूं कि आपको RBSE 12th board 2024 result science namewise और इसके साथ-साथ Roll number wise देखने में आसानी रहेगी, नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप समय-समय पर वेबसाइट को चेक करके देख सकते हैं कि रिजल्ट प्रकाशित हुआ है या नहीं

RBSE 12th board Result 2024 Result Check Link

RBSE Official Websiterajeduboard.nic.in
RBSE 12th board Science 2023 Result LinkCheck now
RBSE 12th board result 2024 Science check by Roll numberCheck result here
RBSE 12th board result 2024 Science check NamewiseCheck result here
Join telegram channelJoin now