सामाजिक विज्ञान नोट्स -रीट 2022 -राजस्थान की मंडियाँ

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

इस पोस्ट में राजस्थान की प्रमुख मंडियों के बारें में ट्रिक की सहायता से बताया गया हैं ।

राजस्थान की मंडियां

जीरा मंडी –मेडता सिटी (नागौर)
सतरा मंडीभवानी मंडी (झालावाड)
कीन्नू व माल्टा मंडी गंगानगर
प्याज मंडीअलवर
अमरूद मंडी सवाई माधोपुर
ईसबगोल (घोडाजीरा) मंडीभीनमाल (जालौर)
मूंगफली मंडी  बीकानेर
 धनिया मंडी रामगंज (कोटा)
 फूल मंडी अजमेर
 मेहंदी मंडी सोजत (पाली)
लहसून मंडीछीपा बाडौद (बांरा)
अखगंधा मंडी झालरापाटन (झालावाड)
टमाटर मंडीबस्सी (जयपुर)
मिर्च मंडी  टोंक
मटर (बसेडी)बसेड़ी (जयपुर)
 टिण्डा मंडी– शाहपुरा (जयपुर)
सोनामुखी मंडीसोजत (पाली)
आंवला मंडी –चोमू (जयपुर)
निजी क्षेत्र की कृषि मण्डी  कैथून (कोटा) 
चेती या दशमक गुलाब की खेतीखमनौगर (राजसमंद) 

राजस्थान में प्रथम निजी क्षेत्र की कृषि मण्डी कैथून (कोटा) में आस्टेªलिया की ए.डब्लू.पी. कंपनी द्वारा स्थापित की गई है।

राजस्थान में सर्वाधिक गुलाब का उत्पादन पुष्कर (अजमेर) में होता है। वहां का ROSE INDIA गुलाब अत्यधिक प्रसिद्ध है। राजस्थान मे चेती या दशमक गुलाब की खेती खमनौगर (राजसमंद) में होती है।

1. रतनजोत- सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा

2. अफीम- चित्तौडगढ़, कोटा, झालावाड

3. सोयाबीन – झालावाड़, कोटा, बांरा

if you liked the test please share with your friends also. please share the share button below and share this test directly to whatsapp.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को लिंक भेज दे । नीचे दी गई शेयर बटन पर क्लिक करके करें व्हाट्सप्प पर ।

अगर आप सारे टेस्ट देना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर हमारी एप डॉनवलोड करें

Get it on Google Play