Rajasthan Internet Off REET Exam 2023 रीट की परीक्षा को लेकर 5 दिन तक इंटरनेट बंद का ऐलान

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

Rajasthan internet off REET exam 2023 – Rajasthan Internet Service close, rajasthan internet sewa band, REET 2023 Mains exam internet off – राजस्थान में इंटरनेट रीट के मुख्य परीक्षा के कारण बंद करने का राजस्थान सरकार के द्वारा ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान में आयोजित होने वाली रीट की परीक्षा के कारण कुछ दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है। रीट के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 जिलों में किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के कारण सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक इंटरनेट की सेवा बंद रहेगी।

Rajasthan Reet Net off news 2023 Pdf today

राजस्थान प्राथमिक स्तर level-1 और उच्च प्राथमिक स्तर level-2 के लिए अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में नोटबंदी की जा रही है, और और इस बात को ध्यान में रखते हुए केवल 11 जिलों में ही इस परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि यह पेपर सफलतापूर्वक हो सके

Rajasthan Internet Off News today Rsmssb Jaipur

राजस्थान में रीट की परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक आयोजित होगी और परीक्षाओं को सही रूप से आयोजित करवाने के लिए राजस्थान के कुछ जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद रहेगी। रीट 2023 के मुख्य परीक्षा राजस्थान के लिए बहुत बड़ी परीक्षा है इसलिए सभी व्यवस्थाओं को सतर्क रखने के लिए reet internet off 6 days news आप यहां पर देख सकते हैं कि किन किन जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी।

  • जयपुर शहर में सुबह 6:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक नेट का बंद होने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
  • राजस्थान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग के द्वारा सात संभागीय जिला जैसे कि अजमेर भरतपुर बीकानेर जयपुर जोधपुर कोटा और उदयपुर जिला अलवर भीलवाड़ा श्रीगंगानगर टोंक के परीक्षा केंद्रों पर यह व्यवस्था की जा रही है
  • यह फैसला की मुख्य परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए किया जा रहा है

आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से रीट 2023 की मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के संदर्भ में net off के पीडीएफ को डाउनलोड करके देख सकते हैं