Rajasthan Current Affairs in Hindi 3 September 2022 – आप यहां से 3 सितंबर 2022 के लिए reet mains exam 2022, rpsc 2nd grade , rpsc 1st grade 2022, rpsc school lecturer exam2022, मैं पूछे जाने वाले current affaris in hindi rajasthan के सभी सवाल इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं, आप यहां से 2023 reet mains exam current affairs देख सकते हैं, आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, Rajasthan current affairs in hindi pdf,
Read Now
Rajasthan Current Affairs in Hindi 3 September 2022
अजमेर मिलिट्री स्कूल के पहले गर्ल्स केडेट कौन बनी है – रितु यादव (विशेष बात यह है कि इसमें बालिकाओं के लिए पहली बार प्रवेश दिया गया है)
पर्यटन विभाग राजस्थान तथा टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के राजस्थान के खानपान और संस्कृति के प्रचार के लिए कौन सी बस यात्रा को शुरू किया गया है – टाइम्स पैशन फूड ट्रेल बस (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बस को रवाना किया)
पांच दिवसीय क्राफ्ट एग्जिबिशन नेचर एस प्रेयर का आयोजन कहां किया जा रहा है – जवाहर कला केंद्र जयपुर
हाल ही में राजस्थान की खुली जेल ऊपर पहली एनिमेशन फिल्म कौन सी बनाई गई है – ओपन प्रिज़न इन इंडिया
राजस्थान पुलिस अकादमी में 455 प्रशिक्षु उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर 2021 बैच के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक से किन को सम्मानित किया जाएगा – अशोक राठौड़
राजस्थान क्लासिक स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है – राजस्थान स्क्वैश अकैडमी जयपुर
Rajasthan Current Affairs in Hindi September 2022
यहां से आप सितंबर महीने के लिए राजस्थान के सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स के सवाल को एक साथ देख सकते हैं, यहां पर हमने आपको 1 सितंबर 2022 से लेकर आने वाले सभी दिनों के करंट अफेयर्स उपलब्ध कराने के लिए सारणी दी है, आप यहां से रीट 2022 की मुख्य परीक्षा एवं आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा तथा आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड परीक्षा के लिए राजस्थान के पूछे जाने वाली करंट अफेयर्स के सभी प्रश्नों को एक जगह समावेशित करने का प्रयास किया है, आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से करंट अफेयर्स चेक कर सकते हैं –
Rajasthan Current Affairs in Hindi 1 September 2022 | यहां से पढ़ें |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2 September 2022 | यहां से पढ़ें |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 3 September 2022 | यहां से पढ़ें |
Join Telegram channel here | यहां पर जुड़े |