Reet 2023 Mains Exam Notes – Class 6th Chapter 1 Notes in Hindi – राजस्थान एक परिचय

Reet 2023 Mains Exam Notes Class 6th Chapter 1 Notes in Hindi – इस पोस्ट में हमने 2022 सत्र में चलने वाली राजस्थान अध्ययन की किताबों से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक सभी चैप्टर को हिंदी भाषा में नोट्स बनाकर सभी जरूरी बिंदु इस पोस्ट में शामिल कर रहे हैं, Rajasthan Gk 2022 के लिए एवं Reet 2022 mains exam, Lab assistant exam 2022, Rpsc 2nd grade exam एवं विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह नोट्स आपके लिए लाभदायक साबित होंगे

स्थिति एवं विस्तार

हम भारत के राजस्थान राज्य में निवास करते हैं , राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है । यह भारत के लगभग 10.41 प्रतिशत भाग पर फैला हुआ है। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट से 30 डिग्री 12 मिनट होते अक्षांश एवं 69 डिग्री 30 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर है एवं पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर है। इस का कुल क्षेत्रफल लगभग 342239 वर्ग किलोमीटर है।

राजस्थान का राजनीतिक मानचित्र

जिले एवं संभाग

प्रशासनिक सुविधाओं के कारण हमारे देश के राज्यों को कई जिलों में विभाजित किया जाता है ताकि छोटे-छोटे विकास के कार्यों में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा सके। राजस्थान के सभी जिलों को 33 भागों में बांटा गया है। पश्चिमी राजस्थान में जिला क्षेत्रफल के अनुसार बड़े हैं। एवं जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है, पूर्वी राजस्थान में स्थित धौलपुर राजस्थान का सबसे छोटा जिला है। इसीलिए राज्य में सबसे पहले सूर्योदय और सूर्यास्त किस जिले में होता है। राजस्थान के 33 जिलों को सात संभागों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार हैं

जयपुरजयपुर दोसा सीकर अलवर और झुंझुनू
जोधपुरजोधपुर पाली जालौर सिरोही बाड़मेर एवं जैसलमेर
बीकानेरबीकानेर चूरू गंगानगर एवं हनुमानगढ़
अजमेरअजमेर भीलवाड़ा टोंक और नागौर
कोटाकोटा बूंदी 12 झालावाड़
उदयपुरउदयपुर राजस्थान चित्तौड़गढ़ बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़
भरतपुरभरतपुर धौलपुर करौली एवं सवाई माधोपुर

पड़ोसी राज्य एवं देश

राजस्थान राज्य के 5 पड़ोसी राज्य हैं-पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं गुजरात। राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा लगभग 5920 किलोमीटर है। राजस्थान के साथ सबसे लंबी सीमा बनाने वाला राज्य मध्यप्रदेश है। मानचित्र को देखकर मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाने वाले जिलों की पहचान आप कर सकते हैं। राजस्थान के साथ सबसे छोटी सीमा उत्तर में पंजाब राज्य द्वारा बनाई जाती है।

राजस्थान के पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान देश से मिलती है जो लगभग 1070 किलोमीटर लंबी है। हमारे देश एवं राज्य को पाकिस्तान से अलग करने वाले इस रेखा को रेडक्लिफ रेखा कहा जाता है। आजादी के समय 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के तहत इसका निर्धारण किया गया था।

अभ्यास प्रश्न

  1. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
  2. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
  3. रेडक्लिफ रेखा किसे कहते हैं
  4. राजस्थान के पड़ोसी राज्यों के नाम बताइए
  5. राजस्थान के कितने संभाग हैं और उनके नाम लिखिए
  6. राजस्थान की स्थिति और विस्तार को संक्षेप में समझाइए

कक्षा 6 की किताब के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न

यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी लाभदायक लगे हो तो आप राजस्थान अध्ययन के कक्षा 6 के किताब के सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा

Rajasthan Adhyyn Objective Question Bank – Class 6th

कक्षा 6 की किताब के लिए चैप्टर वाइज नोट्स

हम कक्षा 6 की किताब के लिए सभी दिए गए चैप्टर के नोट्स आपको उपलब्ध करवा रहे हैं, यह कक्षा 6 की किताब का पहला पाठ है जिसमें राजस्थान की स्थिति और विस्तार के बारे में जितना लिखा हुआ है वह आपको बताया गया है, आप कक्षा 6 के नोट्स के लिए इस सीरीज को पूरा पढ़ें

Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 6th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 7th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 8th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 9th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 10th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 11th Pdf in HindiDownload Now
Rajasthan Adhyyn Question Bank Class 12th Pdf in HindiDownload Now
Join telegram channel linkJoin Now