Rajasthan CET Graduation Level 2022 : फोरम भरने की लास्ट डेट में हुआ फिर से बदलाव

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

Rajasthan CET Notification 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा समान पात्रता परीक्षा common eligibity test 2022 के लिए निर्धारित CET के लिए graduation level के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, आप यहां से Rajasthan cET notification 2022 graduation level डाउनलोड कर सकते हैं,

rsmssb cet notification download 2022
rsmssb cet notification download 2022

Download Rajasthan CET Notification Download 2022 – Rsmssb

Download CET Revised Notification 27 septebmer 2022

Rajasthan CET Graduation Level Notification General Instructions

  1. समान पात्रता परीक्षा मात्र एक पात्रता परीक्षा है
  2. किसे अभ्यर्थी का सामान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा इसको अर्जित कर लेना मात्र ही उसके नौकरी की गारंटी नहीं देगा
  3. समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या इंटरव्यू दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे एलिजिबल होना होगा
  4. समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणी वार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर किया जाएगा
  5. समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी और इसका इसको परिणाम की दिनांक से 1 साल के लिए मान्य होगा
  6. बोर्ड द्वारा उन सभी अभ्यर्थियों के अंक जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं उनके लिए प्रकाशित किया जाएगा
  7. बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्माण नहीं है यानी कि समान पात्रता परीक्षा में अपना इसको सुधारने का अवसर मिलेगा
  8. किसी भी अभ्यर्थी द्वारा सामान पालता परीक्षा में सम्मिलित पदों के लिए आने वाले परीक्षा से पहले का स्तर सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा
  9. समान पात्रता परीक्षा में अधीनस्थ और लिपिक वर्गीय सेवाओं के पदों पर सीधी भर्ती कोशिश करने वाले किसी नियम में अंतर बेस्ट किसी बात के होते हुए भी कोई व्यक्ति समान पात्रता परीक्षा में उल्लेखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा व साक्षात्कार दोनों में उपस्थित होने का पात्र नहीं होगा यदि वह सिटी में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाता है
  10. न्यूनतम अंक निर्धारित करते समय भर्ती एजेंसी यह विचार करेंगे कि समान पात्रता परीक्षा में उल्लेखित पदों पर विज्ञापित वैकेंसी की कुल संख्या के 15 गुना अभ्यर्थी इस प्रकार विज्ञप्ति रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे किंतु ऊपर श्रंखला में उन सभी अभ्यर्थियों को जो वही अंक अर्जित करते हैं जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी तरह के लिए नियत के समान पात्रता परीक्षा में उल्लेख के पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा व साक्षात्कार दोनों में प्रवेश दिया जाएगा
  11. लेकिन यदि भर्ती एजेंसी की राय है कि समान पात्रता परीक्षा में उल्लेखित पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा या इंटरव्यू दोनों में उपस्थित होने के साधारण मानक के आधार पर रिजर्वेशन केटेगरी वाले अभ्यर्थियों के पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित वर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए शुद्ध मानक लागू किया जाएगा
  12. इस कार्य के लिए वैकेंसी की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुना के विचार की संख्या सीमा मानी जाएगी
  13. समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में उल्लेखित के पद पर भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि ऐसी होगी जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों को शामिल करें
  14. समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी स्वयं यह सुनिश्चित करें कि वह सीटी में शामिल किसी पद के लिए आयु शैक्षणिक योग्यता के संबंध में समस्त शर्तें पूरी करता हो

Rajasthan CET Graduation Level Form 2022

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर 2022 के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे जा सकते हैं, समान पात्रता परीक्षा के संबंध में समस्त पत्राचार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

Rajasthan CET Graduation Level Fees 2022

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीईटी 2022 के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार रहेगा

  1. सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹450
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग के लिए ₹350
  3. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए अभी ₹350
  4. समस्त राजस्थान के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए ₹250
  5. कार्मिक विभाग के अनुसार वे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से कम है उनके लिए ₹250

Rajasthan CET Graduation Level 2022 – Vacancy (Expected)

समान पात्रता परीक्षा सीईटी 2022 के अंतर्गत संभावित रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है –

गृह शिक्षा विभागप्लाटून कमांडर43
जल संसाधन विभागपटवारी272
कोष एवं लेखा विभागकनिष्ठ लेखाकार1923
राजस्व मंडलतहसील राजस्व लेखाकार198
महिला अधिकारितामहिला पर्यवेक्षक176
समेकित बाल विकास सेवाएंपर्यवेक्षक
कारागार विभागउप जेलर49
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिताछात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड335

Rajasthan CET Graduation Level 2022 Education Qualifications

समान पात्रता परीक्षा 2022 में प्रत्येक परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा वर्ग एवं शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से देख सकते हैं –

Rajasthan CET 2022 Education Qualifications

समान पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथियां निम्न प्रकार से दी गई है –

CET Rajasthan Graduation Level Last Date Extended Notification by Rsmssb on 31 oct 2022

Rajasthan CET Application Form Start DAte22 सितंबर 2022
Rajasthan CET Application Form Last DAte3 नवंबर 2022

Rajasthan CET 2022 Exam Date

समान पात्रता परीक्षा 2022 यानी राजस्थान सीईटी परीक्षा 2022 के परीक्षाएं 6 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित करवाई जाएगी, रीट की परीक्षा की तरह यहां भी यदि यह परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है तो नॉर्मल आई जेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी

Rajsthan CET Important Links

Rajasthan CET graduation level Syllabus 2022Download Now
Rajasthan CET 12th level Syllabus 2022Download Now
Rajasthan CET 12th level notification 2022Download Now
Join telegram channel hereJoin now