Patwari Document verification 2022 – जानिए Patwari 2022 के लिए सभी जरूरी documents की list

RBSE Online Classes Subscribe
Telegram Group Join now

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीधी भर्ती पटवारी परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच के संबंध में patwari documents verification 2022 के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट निकाल दी गई है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2030 में अस्थाई रूप से चयनित पटवारी पद हेतु अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है. ऐसे में 21 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक सुबह 10:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक अपने मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु स्वयं उपस्थित होना होगा. जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार का किराया की छूट नहीं होगी.

Download Pdf DV Schedule_Patwar_15022022

Patwari Documents Verification 2022 – जानिए जरूरी दस्तावेजों की सूची

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी उन्हें आपने लिस्ट में देख सकते हैं

  1. कक्षा 10 की ओरिजिनल मार्कशीट जिसमें जन्म दिनांक शब्दों और अंकों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हो
  2. कक्षा 10 से लेकर ग्रेजुएशन तक की सभी मूल अंक तालिका साथ में लेकर जानी है
  3. ग्रेजुएशन की डिग्री या प्रोविजनल प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. आवेदन का पहचान पत्र
  6. यदि आवेदक का चयन उत्कृष्ट खिलाड़ी के कारण हुआ है तो उत्कृष्ट खिलाड़ी होने का प्रमाण पत्र
  7. यदि आवेदक का चयन भूतपूर्व सैनिक के कारण हुआ है तो भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र
  8. यदि आवेदक का चयन PwD श्रेणी से हुआ है तो उसके पास निशक्तजन होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमें आवेदक 40% एक पैर से विकलांग/ दिव्यांग हो । एक पैर के विकलांग व्यक्ति के अलावा दिव्यांगों को पटवारी पद की पात्रता में अनुमति नहीं होगी
  9. यदि आवेदक विवाहित है तो विवाह प्रमाण पत्र की प्रति।
  10. विधवा या परित्यक्ता होने पर इससे जुड़े दस्तावेज जैसे विधवा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता प्रमाण पत्र, जो सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया। विधवा होने की स्थिति में पूर्व का विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
  11. यदि आवेदक का चयन Tsp area से हुआ है तो उसके पास Tsp area मैं होने का स्पेशल मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  12. परित्यक्ता महिला द्वारा पुनः विवाह नहीं करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा.
  13. आवेदन की दिनांक 1-6-2002 के पूर्व और बाद में दो से अधिक संतान नहीं होने के मूल शपथ पत्र की प्रति लेकर देनी होगी. यदि आवेदक के दो से अधिक संतान हैं तो उसका आवेदन स्वता ही निरस्त माना जाएगा
  14. अभ्यर्थी के नाम/उपनाम/विवाह संबंधी तथा धूम्रपान एवं gutka का सेवन न करने के संबंध में Undertaking जिला आवंटित होने पर संबंधित जिला कलेक्टरों के माध्यम से किया जाएगा।
  15. SC/ST/OBC/MBC/EWS का प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो
  16. OBC का प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर होना चाहिए एवं नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा यह प्रमाणित किया गया हो कि अपवर्जन का नियम MIRGRATION RULE इन पर लागू नहीं होता है अर्थात अनुसूची में वर्णित व्यक्ति क्रीमी लेयर का नहीं होना चाहिए यानी कि उसके पास OBC-NCL होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. DOMICILE CERTIFICATE , डिजिटल हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र 3 वर्ष के लिए माननीय और हस्तलिखित प्रमाण पत्र 1 वर्ष के लिए मान्य होगा. यह किसी सक्षम अधिकारी द्वारा काटा हुआ नहीं होना चाहिए
  17. OBC का प्रमाण पत्र पिता की इनकम के आधार पर जारी किया हुआ होना चाहिए. विवाहित महिला आवेदकों के मामले में यदि पति के नाम एवं पति की आय के आधार पर जारी किया हुआ प्रमाण पत्र हो तो वह मान्य नहीं होगा. यानी कि अभ्यर्थी को अपने पिता की आय के आधार पर पिता के नाम के साथ जारी प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया को प्रस्तुत करना होगा वही मान्य होगा
  18. पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन दो फोटो
  19. कंप्यूटर दक्षता के संबंध में RSCIT या इसके समकक्ष अन्य COMPUTER COURSE जोकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की विज्ञप्ति में जारी किया गया है
  20. CHARACTER VERIFICATION के लिए ATTESTTATION FORM ( विस्तृत आवेदन पत्र में दिया गया है) जिला आवंटित होने पर संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा भरवाया जाएगा।
  21. सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 LAKH से कम है उन्हें परीक्षा शुल्क रु 250 ही जमा करवाए हैं, ऐसे में उनको अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 LAKH से कम होने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र लेकर आना है, दस्तावेज के सत्यापन के समय यह आवश्यक रूप से लेकर आना होगा
  22. COVID 19 महामारी के मद्देनजर DOCUMENT VERIFICATION कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी कोरोना के संबंध में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन की दिनांक से 3 DAYS पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट अपने साथ जरूर लेकर आवे.

Patwari Document Verification 2022 – Detailed Scrutiny form – जरूरी निर्देश

राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर की पात्रता जांच हेतु उपस्थित होते समय में निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए

  1. विस्तृत आवेदन करने से पूर्व में चयन बोर्ड की वेबसाइट पर से अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन के साथ परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिए आवश्यक निर्देश एवं सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए 17 जनवरी 2020 को जारी विज्ञप्ति का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लेना है
  2. विस्तृत आवेदन प्रपत्र दो अलग-अलग प्रतियों में लाना है, यह ध्यान रहे कि इसकी फोटो प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी
  3. शैक्षणिक योग्यता, आयु, आचरण, जाति, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, कंप्यूटर दक्षता के मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वयं का पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लेकर आना है
  4. सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 का ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी की दो प्रतियां साथ लेकर आनी है
  5. सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जिस पर नवीनतम फोटो लगाया गया है उसकी एक प्रति साथ में लेकर आनी है
  6. विस्तृत आवेदन प्रपत्र के साथ प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रमाणित प्रति संलग्न करनी है
  7. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन प्रपत्र की एक प्रति के साथ ₹100 का पोस्टल आर्डर सचिव, कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान जयपुर के साथ संलग्न करना है
  8. अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन प्रपत्र बढ़ने हेतु आवेदकों के लिए आवश्यक निर्देश एवं विस्तृत आवेदन का प्रारूप पर पत्रों के साथ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है
  9. यदि आवेदक अनुसूचित क्षेत्र में निवास करता है और वहां का लाभ लेना चाहता है तो उसे अनुसूचित क्षेत्र का होने का विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

Patwari Result 2022 – Selected Candidates List

राजस्थान करमचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 और 24 अक्टूबर 2021 को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम चयन बोर्ड द्वारा 25 जनवरी 2022 को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा में अस्थाई रूप से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 9769 अनुसूचित क्षेत्र के 1570, तथा कुल मिलाकर 11339 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिनकी पात्रता की जांच मूल दस्तावेजों से की जानी है. सफल अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में लिया जाना है. सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने रोल नंबर के सामने अंकित दिनांक को प्रातः 10:30 से साईं 5:00 बजे तक राजस्व मंडल राजस्थान टोडरमल मार्ग सिविल लाइन अजमेर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु व्यक्ति शाह आवश्यक रूप से विस्तृत आवेदन पत्र एवं ऑनलाइन आवेदन भर्ती की हार्ड कॉपी दो प्रतियों में एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो.

Patwari Document Verificatiion 2022 Important Dates

CategoryDate proposed
Non Tsp Area Selected Candidates21 feb 2022 to 24 march 2022
Tsp Area Selected Candidates24 march 2022
28 march 2022
25 march 2022
29 march 2022
TSP & NTSP Candidates30 march 2022
(Reserved)
21 march 2022
(Reserved)

Patwari Document verification 2022 Last Date

ऐसे में 21 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक सुबह 10:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक अपने मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु स्वयं उपस्थित होना होगा.

Rsmssb patwari result 2022, rsmssb patwari result , rsmssb patwari document verification 2022, rsmssb patwari dv 2022, documents verification patwari, rsmssb patwari latest news today,