Lab Assistant Dress Code 2022 – क्या रहेगा लैब असिस्टेंट के पेपर में ड्रेस कोड

Lab assistant dress code 2022 – यहाँ से आपको ये बताने वाले हैं की 28, 29 june 2022 को आयोजित होने वाले lab assistant paper 2022 में dress code क्या रहने वाला हैं , इस पोस्ट को पूरा पढे और जानिए rsmssb lab assistant dress code 2022,

Lab assistant exam 2022, टोटल 1019 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में 735 Non tsp area और 284 पोस्ट tsp area के लिए होंगी,

लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी।

lab assistant dress code 2022
Lab Assistant Dress code 2022

Lab Assistant Dress code 2022 – For Boys

  1. पुरुष पुरुष अभ्यर्थी आदि आस्तीन के शर्ट टी शर्ट पैंट एवं हवाई चप्पल यानि के पेपर पहनकर आएंगे
  2. पुरुष अभ्यर्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट , पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बटन या फूल लगाकर नहीं आएंगे।
  3. किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे
  4. परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, धूप का चश्मा ,बेल्ट , हंड बैग , हेर पिन , ताबीज के इसका स्टॉल मतलब पहन कर नहीं आएंगे ।
  5. किसी वस्तु को पान कराने में या ड्रेस कोड में शामिल करने में यदि आपको कोई शंका है तो इस संबंध में केंद्र पर जुड़े परीक्षा से अधिकारी का निर्णय मान्य होगा,
  6. अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।

Read also Lab assistant paper 2022 Download admit card now

Lab Assistant Dress code 2022 – For girls

  1. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट गया साड़ी, आदि आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, या साधारण रबड़ बैंड लगाकर आएगी
  2. महिला अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की वेशभूषा में बड़ा बटन नहीं लगा कर आएंगे
  3. परीक्षार्थी लाख या कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार के चूड़ियां, कान की बालियां, अंगूठी, ट्रांसलेट पहन कर नहीं आएंगे।
  4. परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का कोई भी मांगा आभूषण पहनकर नहीं जावे
  5. यदि फिर भी किसी वस्तु को पहन कर आने में क्या ड्रेस कोर्ट से संबंधित विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा
  6. अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।

Download Lab Assistant Admit card 2022

Lab Assistant Dress code and other Instructions 2022

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 में ड्रेस कोड के अलावा आपको निम्न बातों का भी ध्यान रखना है जोकि ने दे दी गई है –

  1. आपको परीक्षा पर निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
  2. परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें
  3. बिना मास्क के परीक्षा केंद्र पर ना पहुंचे
  4. परीक्षा केंद्र पर अपने प्रोविजनल में प्रवेश पत्र पर, एवं अपने साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी, एवं नवीनतम रंगीन फोटो लेकर आएं, नीले रंग के साए का पारदर्शी बालपन साथ में करावे
  5. इनके अलावा कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र पर नहीं लेकर आने हैं
  6. परीक्षा केंद्र में फोटो युक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के बाद ही आप को प्रवेश दिया जाएगा,
  7. परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी
  8. परीक्षा केंद्र में नीले रंग के पारदर्शी पहन के अलावा किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री नहीं लेकर आनी है,
  9. कोविड-19 के अंतर्गत परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है

Lab assistant Dress code 2022 – Important Links

यहां पर हमने आपको प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई है, यदि आप इन सभी सूचनाओं को पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जिससे कि आप विस्तृत रूप से प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ सके,

Lab assistant dress code 2022 guidline pdf here

इसके अलावा 28 29 और 30 जून को आयोजित होने वाले प्रयोगशाला सहायक भर्ती के पेपर डाउनलोड करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े वहां पर आपको सबसे पहले Lab assistant Paper pdf 28 may 2022, एवं lab assistant paper 29 may 2022 उपलब्ध करवा दिया जाएगा,

Lab Assistant Download guideline pdfClick here
Lab assistant Syllabus downloadClick here
Lab assistant paper download 2022Coming soon
Join telegram channel nowClick here