REET Mains 2026 में नेगटिव मार्किंग से बचने के 10 तरीके, टॉपर्स ने खुद बताई ये बात

REET Mains 2026 Toppers Trick to avoid Negative marking – इस पोस्ट में हमने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली Reet Mains 2026 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 Trick को शेयर किया है, जिससे आप Negative Marking से बच सकते हैं और अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ें. इस पोस्ट को REET Selected Candidate की सहायता से तैयार किया गया है.

Top 10 tricks to avoid negative markings in REET Mains 2026 Exam
Top 10 tricks to avoid negative markings in REET Mains 2026 Exam

Toppers Trick to avoid Negative markings for REET Mains 2026

Trick No. 1 अनुमान या तुक्का लगाना छोड़ें

अगर आप आने वाले रेट 2026 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से बचना चाहते हैं तो किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसके चार ऑप्शन को देखना ना भूले, आपको पता है कि चार ऑप्शन में से दो ऑप्शन दो वैसे ही गलत होते हैं और हमें बाकी बचे तो ऑप्शन को सोच समझकर भरना होता है। यहां पर आपको अपने धैर्य से काम लेते हुए सही ऑप्शन का चुनाव करना है। जो प्रश्न आपको 100% गलत लग रहा है उसे ऑप्शन को बिल्कुल भी टिक ना करें

Trick No. 2 सही आन्सर को ही टिक करें

जब हम परीक्षा में सवाल सॉल्व कर रहे होते हैं तो हमें सर्वप्रथम चारों ऑप्शन ही सही लगते हैं। यदि हमें पेपर में अधिकतर सामान आ जाते हैं तब तो यह दिक्कत नहीं रहती लेकिन यदि हमारे सवाल कम सॉल्व होते हैं तो ऐसी स्थिति में हम बाकी बचे सवालों को सॉल्व करने के लिए तुक्का लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हमें यह याद नहीं रहता कि हमने कितने सवालों में यह ट्रिक अपनाई है। ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे हमारे काफी सारे प्रश्न गलत सवाल होने की वजह से नेगेटिव मार्किंग को बढ़ाते हैं। इसीलिए जिस सवाल का आपको 100% जवाब याद हो उसे ही Tick करने के अधिकतम कोशिश करें,

जो क्वेश्चन आपको बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं उनको आप छोड़ भी सकते हैं, अगर आप क्वेश्चन ज्यादा अटेंड करने के चक्कर में रहोगे तो आप कट ऑफ में से काफी बाहर निकल जाओगे. इसलिए यह गलती भूलकर भी ना करें

Trick No. 3 पेपर की शुरुआत आसान टॉपिक से करें

पेपर में सवाल आसान से आसान सवालों को हल करते हुए शुरू करें। पेपर को सॉल्व करने से पहले वह सवाल सबसे पहले सॉल्व करें जिनका जवाब आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यहां पर इस बात का ध्यान रखना है कि आपको जवाब चुनने के साथ ही अपने ओएमआर शीट को नहीं भरना है। आप पेपर में दिए गए प्रश्न की जगह पर सही विकल्प को लिख सकते हैं। और जब अंतिम रूप से आप ओएमआर शीट को करें तब इसका सही आंसर भरे। ऐसा करने से आप काफी समय बचा सकते हैं। और इससे आपका नेगेटिव स्कोर भी कम होगा

Trick No. 4 टॉपिक मास्ट्री पर ध्यान दें

परीक्षा में जब आपने बैठने से पहले सभी टॉपिक को सॉल्व किया होगा, तो काफी टॉपिक ऐसे होंगे जो आपको काफी आसान लगते होंगे और आपके और एक तरफ सवाल उसे टॉपिक से सही होते होंगे। ऐसी स्थिति में आपको उन सभी टॉपिक की लिस्ट बना लेनी है जिन पर अपने Mastery हासिल है. यह सभी टॉपिक आपको जल्दी और 100% confident के साथ पेपर हल करने में मदद करेंगे.

सिलेबस के विशाल होने के कारण इसमें काफी ऐसे टॉपिक होते हैं जिनमें Data based questions पूछे जाते हैं और ऐसी स्थिति में किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा सही data याद रखना काफी मुश्किल होता है, अगर आप चाहे तो तैयारी करते समय इस data based questions को छोड़ सकते हैं या फिर आप इसका बार-बार रिवीजन कर सकते हैं, इन सभी के शॉर्ट नोट्स बनाकर आप अपने पास सुरक्षित रखें. अंतिम एक महीने में इनका रिवीजन करने पर आपको फायदा मिल सकता है

यदि आप तैयारी करना शुरू ही कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में इन सभी टॉपिक को सीरियसली तैयार न करें. क्योंकि इन सभी data based topics को याद करने में आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा. इसीलिए समझदारी से काम ले और आपको जो टॉपिक अच्छे से आता है उसको पहले तैयार करें. इस सवाल का जवाब हर स्टूडेंट के लिए अलग-अलग हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस सवाल का जवाब हो ही ना ।

Trick No. 5 – Mock Test + Tukka Method

अगर आपने इस परीक्षा के लिए किसी टेस्ट सीरीज को ज्वाइन किया है और आप ऑफलाइन टेस्ट देने जाते हैं तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं. इस तरीके में आपके द्वारा दिए गए टेस्ट में यदि आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा है और जब आप फाइनल ओएमआर शीट भरने जा रहे हैं, तब आपने तो Guess method से सवाल का जवाब लगाया होगा, अगर ऐसा है तो आप उन सभी सवालों के ऊपर T mark लगा सकते हैं. ऐसा करने से आप नेगेटिव मार्किंग के इंपैक्ट को समझ सकते हैं और इससे बच सकते हैं

Trick No. 6 – Three Layers Strategy

Confirmed – इस तरीके में आप सबसे पहले उन सवालों का जवाब देंगे जिनका जवाब आपको पक्का पता है और पेपर में जो सवाल पूछा गया है, उसमें संभावना 100% है कि आपको उसे सवाल का जवाब 100% आता है. यानी कि उसे प्रश्न की लैंग्वेज कठिन नहीं है आसान है और सीधे तरीके से उसका जवाब आपसे पूछा गया है. ऐसे प्रश्नों को सबसे पहले सॉल्व करें और Confirmed कैटेगरी में रखें

Confused between two – इस कैटेगरी में वह सवाल होते हैं जिनमें हमको दो ऑप्शन के बीच में कन्फ्यूजन रहता है. ऐसी स्थिति में आप दो ऑप्शंस को अपनी पेंसिल से क्रॉस कर सकते हैं और दो में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं, ऐसा आप अपनी मेमोरी के आधार पर कर सकते हैं अगर आप में उसे पार्टिकुलर क्वेश्चन में अच्छे से रिसर्च किया होगा तो उसका जवाब आपको 1 2 मिनट बाद अपने आप याद आ जाएगा

Confused/No idea/No clue – यह वह category है जिसमें आपके पास सवाल का कोई जवाब नहीं होता, यानी कि अगर आप कितने भी कोशिश कर ले आपको पता है कि चारों ऑप्शन में से कोई सा भी ऑप्शन मुझे नहीं पता है. ऐसे सवालों को बिल्कुल भी हल करने की कोशिश ना करें. यदि आप टेस्ट सीरीज दे रहे हैं तो इन सवालों को सॉल्व कर सकते हैं लेकिन अगर आप फाइनल पेपर देने जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में इन सवालों को बिल्कुल भी सॉल्व ना करें

Trick No. 7 – 50 Question Rule

50 Question Rule – जब आप Mock test / test series या मैं सवाल सॉल्व कर रहे हो तो हर 50 questions के बाद अपने मन में ही analysis करना शुरू कर दे. ऐसा करने से आपके सामने Clear view रहेगा और आप आने वाले बाकी सवालों को भी आसानी से सॉल्व कर पाएंगे. अगर आप टेस्ट पूरा दे चुके हैं तो घर पर आकर इस बात का जरूर ध्यान रखें. इससे आपको अपनी Error Percentage खोजने में आसानी रहेगी.

Trick No. 8 Tricky Topic Idetification & List Making

Tricky Topic Idetification – परीक्षा में कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं जो काफी आसान होते हैं और कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं जो दिखने में आसन होते हैं लेकिन जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह काफी जटिल होता है. ऐसी स्थिति में आप अपने स्तर के हिसाब से उन सभी टॉपिक की लिस्ट बना ले जो आपको आसान लगते हैं और जिन्हें आप किसी ट्रिक के माध्यम से याद रख सकते हैं, और इसके साथ-साथ सिलेबस में दिए गए Hard topics को आप पढ़ते समय बाद में पढ़ सकते हैं, ताकि आपका समय की बचत हो.

Trick No. 9 – Revision Booster

Revision Booster before 2 or 1 months – रीट की मुख्य परीक्षा में बैठने से पहले आपका सिलेबस कंप्लीट हो जाना चाहिए और आपके पास एक छोटी नोटबुक या डायरी होना चाहिए जिसमें आप अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट को ट्रैक करते रहें. इस डायरी में आपको रिवीजन करने के लिए प्लानिंग बनानी है. आप इसे हर 15 दिन में या आपके हिसाब से 7 दिन के हिसाब से शेड्यूल कर सकते हैं, ऐसा करने से आप अपना खुद का आकलन कर पाओगे जिस की हम सेल्फ एसेसमेंट बोल सकते हैं. इस तरह आप छोटी कक्षा में जिस तरह पढ़ाई करते हैं और अच्छे अंक प्राप्त करते हैं इस कंपटीशन में भी आप यह ट्रिक अपना अगर अच्छे अंक प्राप्त करेंगे

Trick No. 10 छोडने की कला सीखो (Let it go)

The art of Let it go – सुनने में यह आपको अजीब लगेगा या पढ़ने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन यह सच्चाई है. अगर आप पेपर में सवाल कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता है कि आप पेपर में सभी सवाल सॉल्व कर लेंगे तो यह आपकी गलतफहमी है. जब भी आप पेपर में कोई भी सवाल सॉल्व करने जाते हैं तो आप इस टॉपिक ऐसे होते हैं जिनके सवाल सॉल्व नहीं कर सकते. जैसे कि आपने करंट अफेयर्स (Current GK) के कुछ सवालों को देखा होगा या Polity से कुछ सवाल ऐसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना या तो काफी समय लेता है या फिर उनका जवाब देना लगभग असंभव होता है,

इन सभी सवालों को आप छोड़ने सीखें, हालांकि आपको बुरा लग रहा होगा लेकिन इन सवालों को छोड़कर आप अपने फाइनल स्कोर को cut off marks से काफी ऊपर बढ़ा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply