RPSC 2nd Grade 1st Paper Syllabus in Hindi – G.K.Paper

RPSC 2nd Grade 1st paper Syllabus in Hindi – G.K. Paper – यहां पर हम आपको राजस्थान में आयोजित होने वाले लोक सेवा आयोग के द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम पेपर का विस्तृत रूप से सिलेबस बताने वाले हैं, आप यहां पर क्लिक करके इसे पूरा पढ़ सकते हैं नीचे के सेक्शन में पूरा समझाया गया है, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यह आपको समझ में आ सकता है.

RPSC 2nd Grade 1st Paper Syllabus

RPSC 2nd Grade 1st paper syllabus in hindi PDF

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान:

  • Location, स्थिति और विस्तार
  • extent, उद्भव
  • relief features, राहत कार्य
  • climate, जलवायु
  • drainage, अपवाह तंत्र
  • vegetation,
  • agriculture, कृषि
  • livestock, पशुपालन
  • dairy development, डेयरी विकास
  • population distribution, जनसंख्या वितरण
  • growth, वृद्धि
  • literacy, साक्षरता
  • sex ratio, लिंगानुपात
  • religious composition, धार्मिक संगठन
  • industries, उद्योग
  • planning, योजनाएं
  • budgetary trends, बजट में आने वाली उत्तल पुथल
  • major tourist centres. मुख्य पर्यटक आकर्षण केंद्र
  • राजस्थान की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता – कालीबंगा, अहार, गणेश्वर, बैराठ
  • 8वीं से 18वीं सदी तक राजस्थान का इतिहास
  • गुर्जर प्रतिहार
  • Chauhans of Ajmer – अजमेर के चौहान
  • Relations with Delhi Sultanate – Mewar, Ranthambore and Jalore. ( दिल्ली सल्तनत के साथ मेवाड़ रणथंबोर और जालौर के संबंध)
  • Rajasthan and Mughals – Sanga, Pratap, Mansingh of Amer, Chandrasen, Rai Singh Bikaner, Raj singh of Mewar.(राजस्थान और मुगल – राणा सांगा, राणा प्रताप, आमेर के मानसिंह, चंद्रसेन और राय सिंह बीकानेर, मेवाड़ के राज सिंह के संदर्भ में)
    History of freedom struggle in Rajasthan(राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन)
  • Peasants and Tribal Movements (राजस्थान के प्रजामंडल के एवं जनजातीय आंदोलन)
  • Prajamandal Movement.(राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन)
  • Integration of Rajasthan(राजस्थान का एकीकरण)
  • Role of women during Medieval and Modern period.(राजस्थान में मध्यकाल और आधुनिक काल में महिलाओं का महत्व)

Society and Religion(राजस्थान के संस्कृति और धर्म)

  • Lok Devata and Devian. – राजस्थान के लोक देवता और देवियां
  • Saints of Rajasthan. – राजस्थान के संत
  • Architecture – Temples, Forts and Palaces. (राजस्थान के मंदिर दुर्ग और महल)
  • Paintings – Various Schools.(राजस्थान के विभिन्न शैलियों के चित्र)
  • Fairs and Festivals.(राजस्थान के मेले और त्योहार)
  • Customs, Dresses and Ornaments.(राजस्थान के रीति रिवाज ,पहनावे और आभूषण)
  • Folk Music and Dance.(राजस्थान का नृत्य एवं लोकगीत)
  • Language and Literature(राजस्थान की भाषा एवं साहित्य)

Polity of Rajasthan(राजस्थान का राजनीति विज्ञान)

  • Office of Governor; Role and Functions of Chief Minister and Cabinet; (राज्यपाल का ऑफिस- मुख्यमंत्री और कैबिनेट के कार्य)
  • State Secretariat and Chief Secretary; (राज्य सचिव एवं मुख्य सचिव के कार्य)
  • Organisation and role of the Rajasthan Public Service Commission and State Human Rights Commission,
  • Panchayati Raj in Rajasthan.(राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान मानव अधिकार आयोग के संदर्भ में मूलभूत जानकारी)

Current Affairs of Rajasthan

Major current issues and happenings at state level related to socio-economic, political, games and sports aspects(राजस्थान के करंट अफेयर्स जोकि राजस्थान की राजनीति खेल कूद और स्पोर्ट्स से संबंधित हो)

General Knowledge of World & India –(भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान)

  • Continents, महाद्वीप
  • Oceans and their characteristics, महासागर और उनके गुण
  • global wind system, वैश्विक पवन प्रणाली
  • environmental problems, पर्यावरणीय समस्याएं
  • global strategies, वैश्विक नीतियां
  • globalization and its impacts, भूमंडलीकरण और इसके प्रभाव
  • population trend and distribution, जनसंख्या वितरण
  • India and U.N.O., भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ
  • Major trends in International policies with special reference to Globalization and Nuclear nonproliferation.(भूमंडलीकरण और परमाणु शक्ति को कम करने के संदर्भ में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय योजनाएं)
  • Location and its advantages,(स्थिति और विस्तार भारत के संदर्भ में)
  • Monsoonal system, (भारत का मानसून सिस्टम)
  • drainage characteristics, (भारत के संदर्भ में अपवाह प्रणाली)
  • changing patterns of agriculture and industries, (भारत में कृषि के और उद्योगों के बदलते पैटर्न)
  • national income-concept & trends, (भारत की राष्ट्रीय आय का संप्रत्यय)
  • poverty reduction schemes,(भारत में गरीबी को दूर करने के योजनाएं)
  • Features of India’s foreign policy and Nehru’s contribution in its making.(भारतीय विदेश नीति में नेहरू का योगदान और इसका निर्माण)

India Polity(भारत के संदर्भ में राजनीति विज्ञान)

  • Major Landmarks in the Constitutional History of India with special reference to Government ofIndia Acts of 1919 and 1935; (भारतीय संवैधानिक इतिहास में 1919 और 1935 का भारतीय सरकार का कानून के संदर्भ में मूलभूत जानकारी)
  • Gandhi’s contribution to National Movement; (महात्मा गांधी का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान)
  • Ambedkar and Constitution; (अंबेडकर और संविधान)
  • Making; Salient features of Indian Constitution, (भारत के संविधान का निर्माण और इसके प्रमुख गुणधर्म)
  • Fundamental Rights, Duties and Directive Principles of State Policy; (, भारत के नागरिकों के मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, एवं राज्य के नीतियों को लेकर मूलभूत जानकारी)
  • offices of the Indian President and Prime Minister; (भारत के राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के ऑफिस एवं उनके कार्य के बारे में मूलभूत जानकारी)
  • India’s federal system; (भारत का गणतंत्र सिस्टम)
  • Major Political Parties.(भारत में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक पार्टियां – जैसे कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आप इत्यादि)

Educational Psychology(शैक्षणिक मनोविज्ञान)

  • Educational Psychology
    • its meaning, scope and implications for teacher in classroom situations. (शैक्षणिक मनोविज्ञान का अर्थ, एवं कक्षा कक्ष में अध्यापक के द्वारा इसका उपयोग किया जाना)
    • Various psychologists and their contributions in education.(मनोविज्ञान में विभिन्न मनोवैज्ञानिक और उनका योगदान)
  • Learning –
    • its meaning and types, (अधिगम क्या है इसका मतलब एवं उसके प्रकार)
    • different theories of learning and implications for a teacher, (अधिगम के लिए विभिन्न सिद्धांत, एवं शिक्षक के तौर पर इनका कक्षा में लागू किया जाना)
    • transfer of learning, (अधिगम का स्थानांतरण)
    • factors affecting learning, (अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक)
    • constructivist learning.(संप्रत्यय वादी अधिगम)
  • Development of learner(अधिगमकर्ता का विकास) –
    • Physical, emotional and social development,(अधिगमकर्ता का भौतिक, मानसिक, एवं सामाजिक विकास)
    • development of child as an individual- concept development.(एक बालक का अधिगम संप्रत्यय निर्माण में विकास की प्रक्रिया)
  • Personality (व्यक्तित्व) –
    • meaning, theories and assessment, (व्यक्तित्व का अर्थ, व्यक्तित्व के सिद्धांत, व्यक्तित्व का मापन)
    • adjustment and its mechanism, (समायोजन और इसकी तकनीक)
    • maladjustment.(समायोजन बिगड़ना)
  • Intelligence and creativity(बुद्धिमता और रचनात्मकता) –
    • meaning, theories and measurement, (बुद्धि का मतलब एवं इसके सिद्धांत, बुद्धि का मापन)
    • role in learning, (अधिगम प्रक्रिया में बुद्धि का महत्व)
    • emotional intelligence- concept and practices,(संवेग के संदर्भ में बुद्धि , इसका मतलब और दैनिक जीवन में इसके उदाहरण)
    • human cognition. (मानवीय बुद्धि)
  • Motivation(अभिप्रेरणा) –
    • meaning and role in the process of learning, (अभिप्रेरणा का अर्थ एवं अधिगम करने में इसका योगदान)
    • achievement motivation.(उपलब्धि अभिप्रेरणा का मतलब)
  • Individual differences(व्यक्तिगत विभिन्नता) –
    • meaning and sources,(व्यक्तिगत विभिन्नता के मतलब और इसके स्रोत)
    • Education of children with special needs – Gifted and talented students, slow learners, delinquency. (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अभिप्रेरणा का प्रयोग ताकि अधिगम को आसान बनाया जा सके)
  • Development and implications in education of (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विकास एवं शिक्षा में इन्हें लागू करने के लिए मनोविज्ञान के कुछ सिद्धांतों की जानकारी) –
    • Self concept, attitudes, interest, habits, aptitude and social skills. (आत्मा संप्रत्यय, आदत, सामाजिक कौशल)

RPSC 2nd Grade paper pattern 2022 – Paper 1st

rpsc 2nd grade gk paper pattern – मैं अंको का विभाजन निम्न प्रकार रहेगा, यह पेपर सभी विषयों में common रहता है. यानी कि जो भी सेकंड ग्रेड की तैयारी करता है उसे यह पेपर अनिवार्य रूप से देना होता है, यह राजस्थान जीके का पेपर है जिसमें राजस्थान के भूगोल इतिहास और राजस्थान की मूलभूत जानकारी से 80 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके अलावा राजस्थान के करंट अफेयर्स से 20 अंकों के एवं भारत और विश्व के संदर्भ में 60 अंकों की जीके पूछे जाते हैं,

शैक्षणिक मनोविज्ञान से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं- इस प्रकार कुल 200 अंकों का पेपर होता है. एवं दूसरा पेपर आपके सब्जेक्ट का पता है जिसके अंक 300 होते हैं.

Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan80 Marks
Current Affairs of Rajasthan20 Marks
General Knowledge of World and India60 Marks
Educational Psychology40 Marks
Total200 Marks

RPSC 2nd Grade 2022 – Previous year Paper download

यहां पर राजस्थान के सेकंड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए पुराने पेपर को डाउनलोड करने का लिंक दिया है आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पुराने पेपर डाउनलोड कर सकते हैं,

Download Last year Paper here Paper 2018 Link

2nd Grade previous year paper 2011 to 2019 – Click here

यदि आप इस तरह टेलीग्राम पर सेकंड ग्रेड भर्ती एवं Reet 2022 भर्ती से जुड़े प्रत्येक जानकारी से जुड़े रहना चाहते हैं तो आप टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन कर सकते हैं, नीचे दी गई सारणी के माध्यम से आप टेलीग्राम चैनल, यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं

Join Telegram TodayClick here
Reet 2022 Bookwise Test seriesClick here
Subscribe On youtubeClick here
Bookmark this websiteClick here