Delhi High Court Recruitment 2023 आज से आवेदन शुरू, 127 पदों के लिए निकली हैं भर्ती

Delhi High Court Recruitment 2023 – दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा 2023 के लिए 127 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आज से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं, दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा इनकी ऑफिशल वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर फोरम के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, यहां पर आपको हम Delhi high court form 2023 apply online, Syllabus, Process, Exam pattern के बारे में बताया गया हैं, दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती 2023 का सीनियर प्रोफेशनल असिस्टेंट और प्रोफेशनल असिस्टेंट के 127 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन ग्रेजुएशन में पास हुए अभ्यर्थी कर सकते हैं, नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती का official notification भी देख सकते हैं

delhi high court ldc form 2023,
delhi high court 2023 form online 127 posts

Delhi High Court Bharti 2023 Details

दिल्ली हाईकोर्ट में 2023 की परीक्षा के लिए अब आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यहां पर हम आपको परीक्षा के पैटर्न परीक्षा के सिलेबस परीक्षा का फॉर्म भरने की लिंक के बारे में बताने वाले हैं, dhc form 2023, आज 6 मार्च 2023 से बढ़ना शुरू हो चुके हैं और इसके लिए लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है, फोरम में यदि कोई गलती हो जाती है तो उसको सुधारने की दिनांक 3 अप्रैल 2023 है, दिल्ली हाई कोर्ट 2023 नोटिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां देख सकते हैं,

Delhi High Court Bharti 2023 Age limit

दिल्ली हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी महिला और पुरुष के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है और इस आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की गई है,

Min age – 18 years

Max age – 32 years

Delhi High Court Bharti 2023 Fees

दिल्ली हाई कोर्ट 2023 की 127 पदों पर निकली हुई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए fees कुछ इस प्रकार रहने वाली हैं, यह भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं

  • General obc ews – 1000rs
  • ST SC Pwd – 800rs

Delhi High Court Bharti 2023 Post details

दिल्ली हाई कोर्ट 2023 के 127 पदों पर निकली हुई भर्ती का वर्गीकरण कुछ इस प्रकार से किया गया है

Post NameVacancyQualification
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट60 पदग्रेजुएशन + 110wpm typing Shorthand + typing 40wpm
पर्सनल असिस्टेंट67 पदग्रेजुएशन + 100wpm typing Shorthand + typing 40wpm

Delhi High Court Bharti 2023 Selection Process

दिल्ली हाई कोर्ट 2023 के इस सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद सिलेक्शन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहने वाले हैं जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं

  1. चयन प्रक्रिया में सबसे पहले टाइपिंग टेस्ट होगा और उसके बाद शॉर्टहैंड टेस्ट होगा और इसके बाद रिटन एग्जाम लिया जाएगा
  2. इन दोनों पर क्रियाओं के बाद इंटरव्यू होगा और इंटरव्यू होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से चयन की प्रक्रिया पूरी होगी और अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को आप पूरा पढ़ सकते हैं

Delhi High Court Bharti 2023 Apply online

यदि आप दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करने के बाद आवेदन पत्र स्वयं भर सकते हैं या फिर नजदीकी ई-मित्र की दुकान पर जाकर अपना फोरम भरवा सकते हैं आवेदन को भरने के लिए लिंक आपको नीचे दिया गया है

  1. सबसे पहले आपको Delhi high court 2023 apply online के लिंक पर जाना होगा,
  2. यहां पर आपको अपने सभी जरूरी जानकारियां अपने डाक्यूमेंट्स में से देखते कर भरनी है
  3. अपने सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज की फोटो को भरना है
  4. इसके बाद आपको Form fees चालान के रूप में भुगतान करके इसकी प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखनी है, यह फोरम की डिटेल आपके भविष्य में काम आएगी
  5. परीक्षा से जुड़ी हुई सभी जरूरी जानकारियां आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और आप ऐसा जरूर पढ़ें, यह नोटिफिकेशन अंग्रेजी भाषा में दिया गया है

Important links

Apply onlineApply now
download notification pdf hereDownload now
join telegram channel join now
Delhi high court official websitedelhihighcourt.nic.in