मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना – डायरेक्ट लिंक – चेक कीजिए अपना नाम यहाँ से

 घर से दूर कॉन्पिटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं मेधावी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी ,  राजस्थान सरकार द्वारा  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 की शुरुआत की है |

विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जब वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो ,अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के लिए इस वर्ष 103086 आवेदन प्राप्त हुए हैं

परीक्षाआवेदनसीट
PATWARI105601200
SI 9736800
IIT, NEET114874000
Constable24,977800
RAS34430500
IAS6096200
REET47841500
CTET10161000

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को कोचिंग सुविधाओं के लिए प्रतिवर्ष ₹40000 तक की राशि प्रदान की जाएगि । गरीब अभ्यर्थी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सुविधाओं को उपयोग में ले सकेगा ।

  •  IIT, NITआदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
  • RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्‍त अभ्‍यर्थी को देय प्रोत्‍साहन राशि 10,000 रुपये

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना मेरिट लिस्ट – डायरेक्ट लिंक

SSO ID से केसे देखें अपना रिजल्ट

  1. सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी खोलें
  2. SJMS SMS पर क्लिक करें या फिर इसे सर्च करके इस पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अनुप्रति योजना पर क्लिक करें , वहां पर आपको CM ANUPRATI COACHING DBT VOUCHER YOJNA लिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
  4. इसके बाद अपने योजना का चयन करें
  5. मेरे यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना और ANUPRATI कोचिंग योजना
  6. इसके बाद अनुप्रति कोचिंग योजना को सेलेक्ट करें
  7. फिर भगा दिया स्टूडेंट इसके बाद संस्था एवं विद्यार्थी दोनों ऑप्शन में से विद्यार्थी पर क्लिक करें
  8. इसके बाद आपके सामने एक DASHBOARD बोर्ड खुल जाएगा
  9. इसके बाद तीन लाइनों के निशान पर क्लिक करें
  10. ISKE बाद अपनी मेरिट लिस्ट देखें
  11. इसके बाद आवेदन सूची पर क्लिक करें ,
  12. इसके बाद COLUMN VISIBILITY पर क्लिक करें ।
  13. इसके बाद BENEFICIERY NAME पर क्लिक करें ।
  14. इसके बाद view TRAIL पर क्लिक करें ।
  15. इसमे आपके shortlisted होने का ऑप्शन मिल जाएगा ।

इस विडिओ में सब कुछ जानिए