घर से दूर कॉन्पिटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं मेधावी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान अनुप्रति योजना 2021 की शुरुआत की है |
Read Now
विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जब वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो ,अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के लिए इस वर्ष 103086 आवेदन प्राप्त हुए हैं
परीक्षा | आवेदन | सीट |
PATWARI | 10560 | 1200 |
SI | 9736 | 800 |
IIT, NEET | 11487 | 4000 |
Constable | 24,977 | 800 |
RAS | 34430 | 500 |
IAS | 6096 | 200 |
REET | 4784 | 1500 |
CTET | 1016 | 1000 |
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को कोचिंग सुविधाओं के लिए प्रतिवर्ष ₹40000 तक की राशि प्रदान की जाएगि । गरीब अभ्यर्थी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सुविधाओं को उपयोग में ले सकेगा ।
- IIT, NITआदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
- RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये।
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना मेरिट लिस्ट – डायरेक्ट लिंक

SSO ID से केसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी खोलें
- SJMS SMS पर क्लिक करें या फिर इसे सर्च करके इस पर क्लिक करें
- इसके बाद अनुप्रति योजना पर क्लिक करें , वहां पर आपको CM ANUPRATI COACHING DBT VOUCHER YOJNA लिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने योजना का चयन करें
- मेरे यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना और ANUPRATI कोचिंग योजना
- इसके बाद अनुप्रति कोचिंग योजना को सेलेक्ट करें
- फिर भगा दिया स्टूडेंट इसके बाद संस्था एवं विद्यार्थी दोनों ऑप्शन में से विद्यार्थी पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने एक DASHBOARD बोर्ड खुल जाएगा
- इसके बाद तीन लाइनों के निशान पर क्लिक करें
- ISKE बाद अपनी मेरिट लिस्ट देखें
- इसके बाद आवेदन सूची पर क्लिक करें ,
- इसके बाद COLUMN VISIBILITY पर क्लिक करें ।
- इसके बाद BENEFICIERY NAME पर क्लिक करें ।
- इसके बाद view TRAIL पर क्लिक करें ।
- इसमे आपके shortlisted होने का ऑप्शन मिल जाएगा ।