BSTC Exam Date 2025: जानिए कब होगी परीक्षा

Join Telegram Join Now

Rajasthan BSTC Exam date 2025: राजस्थान में वह अभ्यर्थी जो की बीएसटीसी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए BSTC एग्जाम डेट को जारी कर दिया गया है, यहां से Rajasthan BSTC exam date 2025 चेक कर सकते हैं, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा. राजस्थान में इस परीक्षा के लिए आवेदन 6 मार्च से 11 अप्रैल 2025 के बीच भरे गए थे । (BSTC – Basic School Trannie Certificate) Exam 2025,

Read also – Rajasthan BSTC 2022 Paper PDF Download in Hindi – परीक्षा से पहले जरूर कीजिए रीविजन

राजस्थान में वे अभ्यर्थी में जिन्होंने बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया है उन्हें परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में कंपटीशन बहुत होता है और परीक्षा पास करने के बाद रिजल्ट जारी होता है और इसके अच्छे अंक होते हैं उनको अच्छा कॉलेज मिलता है, इसलिए कुछ सालों से बीएसटीसी की कट ऑफ भी बहुत ज्यादा जाने लग गई है इसलिए आप बीएसटीसी की तैयारी शुरू करना चालू कर दीजिए

राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को करवाया जाएगा और अभी भी इस परीक्षा को आयोजित होने में काफी समय बाकी है, इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको कम से कम एक महीना अच्छे से पढ़ाई करनी होगी। इस बार बीएसटीसी भर्ती परीक्षा में कुल 6 लाख आवेदन आ सकते हैं और इसको देखते हुए आपका कंपटीशन और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।

Rajasthan BSTC Exam Date 2025

राजस्थान में बीएसटीसी की परीक्षा हर साल आयोजित होती है और पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को किया गया था, राजस्थान में बीएसटीसी की परीक्षा का आयोजन कक्षा 12 का रिजल्ट आने के बाद होता है. वह अफेयर थी जो की BSTC एग्जाम देना चाहते हैं, कक्षा 12 का रिजल्ट आने के बाद दे सकते हैं, बीएसटीसी के फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अप्रैल 2025 थी ।

Read also – BSTC 3rd List cut off marks 2024 : देखिए तीसरी लिस्ट के लिए संभावित कट ऑफ अंक Categorywise सबसे पहले

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 में परीक्षा का पैटर्न बदला है इस बार राजस्थान बीएसटीसी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार रहेगा

इस बार परीक्षा में मेंटल एबिलिटी के 50 प्रश्न, राजस्थान की ग से जुड़े हुए 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, अंग्रेजी के बीच प्रश्न और संस्कृति या हिंदी के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. यहां पर ध्यान देने के बाद गया है कि जो व्यक्ति संस्कृत से बीएसटीसी करना चाहता है उसे संस्कृत भाषा चुन्नी पड़ती है और जबकि जो अभ्यर्थी हिंदी से परीक्षा देता है उसे हिंदी भाषा का चुनाव करना पड़ता है. बीएसटीसी भर्ती परीक्षा के लिए 200 प्रश्न पूछे जाते हैं

Rajasthan BSTC 2025 College List PDF देखिए BSTC के सभी कॉलेज की लिस्ट जिलेवाइज

BSTC Negative marking 2025 – बीएसटीसी में परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलता है, और हमें 600 में से अंक प्राप्त करने पड़ते हैं, यहां पर ध्यान देने के बाद यह है कि बीएसटीसी की परीक्षा के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. बस हमें इस बात का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में किए गए सवालों का जवाब सही से दिया गया है

BSTC Omr Sheet Download 2025 – बीएसटीसी में परीक्षा के लिए आपको पेपर में ओएमआर शीट भरनी पड़ती है. हालांकि कक्षा 12 के विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पढ़ने में असुविधा होती है इसीलिए हम आपके यहां पर ओएमआर शीट डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं, आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Download BSTC OMR Sheet 2025 Pdf

Rajasthan BSTC 2025 Important Links

BSTC Total Seats 2025 25,970 seats
BSTC Total Forms 20255,50,000 Almost
BSTC Exam date 2025 1 June 2025
BSTC 2025 Exam Date Notification Pdf LinkDownload now
BSTC official Website 2025predeledraj2025
BSTC Guidlines Notification 2025 pdfDownload Now


Telegram Group Join Now