BSTC Counselling 2023 Update – प्री-डीएलएड परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए फिर से अवसर दिया गया है। इसके लिए 10 से 14 मार्च तक फिर से आवेदन किया जाएगा। प्री-डीएलएड परीक्षा 2022 की प्रवेश प्रक्रिया में न्यायालय के निर्देशों की पालना में राज्य सरकार की ओर से दो नए महिला अध्यापक शिक्षा संस्थानों को शामिल किया गया है। जिनमें 100 महिला सीटें प्रत्येक में आवंटित की गई हैं । ऐसे में अपवर्ड मूवमेंट तथा रिक्त सीटों पर द्वितीय आवंटन के लिए संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है।
Read Now
BSTC Counselling 2023 Update Today
इसमें पूर्व में प्रवेशित तथा वर्तमान तक अप्रवेशित महिला अभ्यर्थियों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के चयन के लिए दो नवीन विकल्प प्राप्त हो जाएंगे। महिला अभ्यर्थी अपने पूर्व के विकल्पों की वरीयता में कोई परिवर्तन नहीं कर पाएगी। लेकिन उनके मध्य किसी भी इच्छित वरीयता पर इन दो अध्यापक शिक्षा संस्थानों को रख पाएंगी।
यह कार्य उन्हें ऑनलाइन करना होगा। इसके साथ ही छात्र अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट के लिए सहमति-असहमति का विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा । इच्छुक अभ्यर्थी 10 मार्च से 14 मार्च तक अधिकृत पोर्टल https://panjiyakpredeled.in पर जाकर ऑनलाइन कार्य कर सकेंगे। वे अभ्यर्थी जो इस अवधि में किसी प्रकार की नवीन गतिविधि पोर्टल पर नहीं करना चाहते उनके द्वारा पूर्व में प्रस्तुत किया गया वरीयता क्रम प्रभावी रहेगा उसी के अनुसार द्वितीय आवंटन किया जाएगा।
BSTC College Allotment 2nd List 2023 यहाँ से देखिए दूसरी लिस्ट की कट ऑफ
प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब से प्रभावित होगा सेशन
इस बार डीएलएड पाठ्यक्रम काफी विलंब से शुरू हो रहा है। अब तक कॉलेज में एडमिशन का ही प्रोसेस चल रहा है, जबकि आमतौर पर मार्च तक आधा सत्र पूरा हो जाता है। अब डीएलएड का पाठ्यक्रम देरी से होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निकट भविष्य में होने वाली नियुक्ति में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
377 डीएलएड कॉलेजों में 4757 सीटें रिक्त
राज्य के 375 डीएलएड कॉलेजों में 25820 सीटें निर्धारित हैं। दो नए कॉलेज शामिल होने से अब निर्धारित सीटों की संख्या 26020 हो गई है। प्रथम आवंटन के दौरान इनमें से 21263 सीटों पर अभ्यर्थियों का आवंटन किया जा चुका है। शेष रही 4757 सीटों पर आवंटन की प्रक्रिया संशोधित काउंसलिंग के बाद होगी।
न्यायालय के निर्देश से दो नए कॉलेजों को प्री-डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। नए कॉलेज नागौर और बांसवाड़ा में है। प्रत्येक में 100-100 सीटें निर्धारित है। जिन पर केवल महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। संजय सेंगर, पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर
Important news
Rajsthan BSTC News 2023 3rd list pdf here | Click here |
Follow us on Instagram | Follow us |
Join telegram channel here | Join now |