RSMSSB Junior Engineer Agriculture Bharti 2022

RSMSSB Junior Engineer Agriculture Bharti 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Agriculture department मैं Junior engineer के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसके तहत Agriculture Engineer के लिए टोटल 189 post के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है, आप यहां पर Rsmssb junior assistant vacancy 2022 के लिए online form , 7 जून 2022 से 4 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं,

Download JEN (Agriculture) 2022 : Detailed Recruitment Advertisement Notification here

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – Post Details

यहां पर हमने आपको बताया है कि rsmssb के द्वारा junior assistant bharti 2022 के लिए 190 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है, यहां पर 144 non tsp area, एवं 45 पद tsp area के हैं, आप यहां पर इन दोनों को देख सकते हैं,

JEN Vacancy in Rajasthan 2022 Syllabus,
Upcoming JEN Vacancy in Rajasthan 2022,
RSMSSB vacancy 2022 Calendar,
RSMSSB JE 2022 last Date,
RSMSSB JE Exam Date 2022
JEN Bharti 2022,
RSMSSB JE Notification PDF,
Rajasthan JEN Qualification,
RSMSSB jen vacancy 2022

Non tsp area posts

श्रेणियांसामान्य सामान्य महिलाविधवापरित्यक्ता
General38114एक
SC165एकजीरो
ST124एक0
OBC217दो0
MBC5दो
EWS103एक
SAHARIYA 0000
rsmssb jen vacancy 2022 non tsp area detailed posts

Tsp area posts

श्रेणियांसामान्य सामान्य महिलाविधवापरित्यक्ता
General1751
SC2
ST1451
rsmssb jen vacancy 2022 tsp area detailed posts

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – Who Can Apply

यहां पर हम आपको यह बताने वाले हैं कि इस भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है –

  1. भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना
  2. हिंदी भाषा के देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान एवं राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान.

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – Age Limit

यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है.

इस भर्ती के लिए 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – Fees Details

यहां पर हम आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर भर्ती 2022 के लिए फीस के बारे में बताने वाले हैं

  1. यदि आप सामान्य वर्ग और क्रीम लेयर वर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से हैं तो आपके FEES ₹450 हैं
  2. यदि आप राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग या फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS से हैं तो आपके FEES 350 रुपए हैं
  3. सभी ऐसे विशेष योग्यजन एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सभी लोगों के लिए फीस ₹250 है
  4. राजस्थान में सभी अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है उनके लिए 250 रुपए FEES रहेगी.

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – How to fill form

यहां पर हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आपको इस फॉर्म को कैसे भरना पड़ेगा

  1. सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है
  2. इसके बाद आपको Recruitment portal पर आना है
  3. इसके बाद आपको वर्तमान में चल रही सभी भर्तियों का मालूम चल जाएगा
  4. आपको यहां पर Rsmssb junior engineering assistant vacancy 2022 पर क्लिक करना है
  5. इसके बाद आपको sso id के द्वारा लॉगइन करना है
  6. यहां पर आपके सामने recruitment stack 1 के द्वारा आप इस फोरम पर अप्लाई कर सकते हैं
  7. इसके बाद आपको challan and fees भर के प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना है.

Rsmssb Junior Engineer Agriculture Vacancy 2022 – Important links

Rsmssb official website click here
Join telegram channel nowjoin now