RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022-आज हो गई हैं विज्ञप्ति जारी,जानिए सब कुछ इस पोस्ट में

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा RSMSSB Lab Assistant Form 2022 के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – All Details के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. यहां भर्ती कुल 1012 पदों के लिए जारी की गई है, प्रत्येक श्रेणी के कितने पद हैं, एवं इस भर्ती का फॉर्म कब से भरेगा, इसका सिलेबस क्या रहेगा सब कुछ इस पोस्ट में आप जान सकते हैं.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 - Full details
Rsmssb Lab assistant Bharti 2022

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Categorywise Posts

Post CodePost DetalisdepartmentNon TSP PostsTSP PostsTotal Posts
1प्रयोगशाला सहायक विज्ञानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड218243461
2प्रयोगशाला सहायक विज्ञानकृषि विभाग15116
3प्रयोगशाला सहायक विज्ञानकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय28226308
4प्रयोगशाला सहायक विज्ञानराज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला14014
5कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक विज्ञानराज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला48048
6प्रयोगशाला सहायक भूगोलकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय1235128
7प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञानकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय35237
7352771012

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Application Fees

GENERAL / OBC-CL450 रुपये
OBC NCL / EWS350रुपये
SC/ST250रुपये

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Admit Card

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सीधी प्रयोगशाला सहायक भर्ती में प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे जिन्हें आप बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 -Reservation Details

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 में कुछ श्रेणियां रिजर्वेशन रखती हैं जिनका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है, आपके पोस्ट को दोबारा पढ़ कर देख सकते हैं ताकि आपको नवीनतम जानकारी मिल सके

Category Reservation
PH, LV , HI , LD, CP1%

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Payment

प्रयोगशाला सहायक भर्ती में सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स 8 के पेमेंट ग्रेड के हिसाब से आपको वेतन मिलेगा, 2 साल के संविदा काल में आपको राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वेतन मिलेगा इसके पश्चात आपको राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मैट्रिक्स 8 के हिसाब से वेतन मिलेगा.

7th Pay Scale – Matrix 8, 2 year Probation Period

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Education Qualifications

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 में इस बार अलग-अलग पोस्ट कोड जारी किए गए हैं और इनके हिसाब से इनका सिलेबस भी अलग-अलग है तो आप यहां पर प्रत्येक कोड वाले पोस्ट के हिसाब से अपना सिलेबस देख सकते हैं, यदि आप कोड देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले वाले सेक्शन पर पढ़ सकते हैं.

CodePart 1 QualificationPart 2 Qualification
1वैकल्पिक विषयों के रूप में सूक्ष्म जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी देव रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान या गणित में से कोई तीन विषयदेवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान
2,3,4,5किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के विज्ञान विषय के साथ कक्षा बारहवीं एवं उसके समतुल्य परीक्षादेवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान
6किसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से भूगोल विषय के साथ कक्षा 12 अथवा उसके समतुल्य कोई परीक्षादेवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान
7किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गृह विज्ञान के साथ कक्षा बारहवीं इतिहास के समतुल्य परीक्षादेवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Age Limit

राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हूं और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो

अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है यदि वह राजस्थान का है और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में है तो 5% की छूट दी जाएगी, शर्त यह है कि राजस्थान का निवासी हूं

सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग//अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को राजस्थान के मूल निवासी होने पर 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Pension

नई भर्ती में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए नियम के अनुसार अंशदाई पेंशन योजना लागू होगी.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Application Form Date

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ईमित्र के माध्यम से 25 मार्च 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे जा सकते हैं, 23 अप्रैल 2022 के बाद आप फॉर्म नहीं भर पाएंगे.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Exam Date

लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 की परीक्षा 28 जून 2022 एवं 29 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी. यदि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड चाहे तो इसकी तिथि बदल सकता है.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – How to Fill Form

लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन ई मित्र के माध्यम से भरे जा सकते हैं जो कि 25 मार्च 2022 से शुरू होंगे एवं यदि आप बोर्ड के वेबसाइट से फॉर्म भर रहे हैं तो आप Online Application Form के लिंक के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं.

यदि आप से फॉर्म भरते समय कुछ गलती हो जाए तो आप अंतिम तिथि जाने कि 23 अप्रैल 2022 के बाद सुधार शुल्क शुल्क ₹300 के साथ ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Photo Upload Instructions

लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए फोटो अपलोड करने के दिशा निर्देश

  1. आपको और उम्र बढ़ने के लिए नवीनतम रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी
  2. फोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का हो
  3. फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50% हो
  4. फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े से या किसी भी चीज से ढका हुआ नहीं होना चाहिए
  5. चश्मा पहनने वाले अभ्यर्थियों को फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहना जा सकता है लेकिन चश्मा पर फ्लैश नहीं होना चाहिए
  6. आवेदक की फोटो में काला यादव का चश्मा नहीं हो
  7. फोटो की साइज निम्न प्रकार होनी चाहिए – 3.5cmX4.5 cm 138 x 177 pixels (Max – 100kb, Min – 50kb)
  8. आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले सिग्नेचर की साइज – A4 साइज के कागज पर 7X2cm , एवं 50kb से ज्यादा का ना हो, अधिकतम 560X160 pixel का होना चाहिए. Minimum 20kb size
  9. ध्यान रहे आप मोबाइल फोन के सहायता से अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड ना करें अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Question Paper

लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए परीक्षा आयोजित करवाने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया जाएगा. जिसे आप अपने कोड नंबर के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं, प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी साथ साथ ही जारी किए जाएंगे, आगामी 7 दिन तक आप इस पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – Syllabus

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के लिए वर्तमान में अभी सिलेबस जारी नहीं किया गया है जल्दी Syllabus को जारी किया जाएगा और यहां पर इसे अपडेट कर दिया जाएगा,

RSMSSB Lab Assistant Bharti 2022 – All Important Links

CategoryDetails
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – Start Date25 March 2022
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – Last Date23 April 2022
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – Full vigyaptiClick here
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – SyllabusNot Available
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – Admit Cardcoming Soon
RSMSSB Lab Assistant Form 2022 – Official WebsiteClick here
Join Telegram channel