25 मार्च को आएगी Reet 2021 Level 1 Final Cut Off

Reet 2021 level 1 Final cut off – आज दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार Reet document verification का काम लगभग पूरा होने वाला हैं , एवं अब Reet level 1 final cut off , 25 march 2022 को जारी किए जाने की संभावना हैं , इस पोस्ट में आप Reet level 1 final cut off क्या रहेगी , ये देख सकते हैं ,

Reet 2021 level 1 Final cut off

Reet 2021 Level 1 2x Cut off Check here

Reet level 1 के लिए दोगुना सफल अभ्यर्थियों की कट ऑफ नीचे दी गई हैं , जिसे आप चेक कर सकते हैं , ये कट ऑफ हाई है , ओर इसकी वजह से कई योग्य छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए है । ये कट ऑफ 2 गुने अभ्यर्थियों के साथ ही जारी की जा चुकी हैं ,

Reet 2022 application form expected date

CategoryMale & FemaleWidow FemaleDivorced Female
General13093117
EWS12475106
OBC12776111
MBC122/1217575
SC1197575
ST1107576
SAHARIYA54

Reet 2021 Level 1 Final Cut off Categorywise (Expected)

1 गुना सफल अभ्यर्थियों के लिए Reet 2021 level 1 Cut off  – Elementary education bikaner द्वारा रीट लेवल वन की 2 गुना की कट ऑफ तो जारी की जा चुकी है जो कि 2 गुना सफल अभ्यर्थियों की है, अब 2 गुना अभ्यर्थियों के लिए Reet level 1 document verification किया जाएगा, जिसमें अप्रैल तक का समय लगने की संभावना है , ये कट ऑफ केवल non tsp area के reet level 1 general teacher posts के लिए हैं । फिलहाल की खबर के अनुसार ये 25 मार्च को आने की संभावना बताई जा रही हैं ।

Reet Level 1 new syllabus 2022 Links

CategoryMale & Female
General135
EWS129
OBC132
MBC127/126
SC124
ST115
SAHARIYA59

Reet level 1 document verification – Latest News

आज की खबर के अनुसार , 15,500 पदों पर लगभग 31 हजार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया जा चुका है , जिसमे उत्तर प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के 750 कैंडिडेट्स के दस्तावेज बीकानेर में वेरीफाई होंगे

Reet 2022 Level 1 Manovigyan New syllabus pdf in hindi

शिक्षक भर्ती level-1 के 15500 पदों के लिए 31000 उम्मीदवारों को चुना गया है। 10 मार्च को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 11 मार्च से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू हो चुका है। बीकानेर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जांच के लिए लगभग 1565 उम्मीदवारों को बुलाया गया है

क्योंकि इस बार राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन बीकानेर शिक्षा निदेशालय में ही हो रहा है इसीलिए यहां पर 750 कैंडिडेट अतिरिक्त हैं। इन सभी अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के बाद 24 मार्च के आसपास रीट 2021 लेवल वन के फाइनल कटऑफ जारी की जा सकती है।

Reet 2021 level 1 Joining Process Update – New

Reet Level 1 Joining Process रीट लेवल वन की फाइनल कटऑफ को लेकर दैनिक भास्कर में कहा गया है कि

Reet level 2 manovigyan new syllabus in hindi 2022

  1. जब दोगुना कैंडिडेट्स की पात्रता की जांच पूरी हो जाएगी तब, रीट लेवल वन फाइनल कटऑफ जारी की जाएगी।
  2. यहां संभावित तारीख 25 मार्च 2022 है।
  3. इसके बाद चयनित कैंडिडेट को जिला आवंटित किया जाएगा।
  4. जिला आवंटित होने पर , जिला स्तर पर ही काउंसलिंग की जाएगी एवं
  5. जिले में स्थित गांवों के स्कूलों में जॉइनिंग मिलेगी, इसमें मुख्य रूप से गांवों को वरीयता के क्रम में आगे रखा जाएगा
  6. इसके बाद भी आपको जिले में स्थित शहरों में स्कूल मिल सकती हैं.

Reet level 1 – Important Links

Reet level 1 document verification , reet level 1 news , reet news today से संबंधित सभी जानकारियों के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, यहां पर आपको Reet 2022 , एवं reet 2021 से जुड़े सभी जानकारियों के बारे में अपडेट किया जाएगा.

Reet document verification Date1 March – 16 March (Expected)
Reet Final Cut off Date16 March (Expected)
Reet Joining date expectedApril – May 2022
Reet 2022 free testsClick here
Official WebsiteClick here
Join Telegram ChannelClick here
Youtube channel LinkClick here