Reet Level 1 Document Verification – Reet Level 1 Document Verification 2022 प्रक्रिया प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के द्वारा आयोजित करवाई जा रही है, आपको यह भी मालूम होगा कि Shaladarpan new posting portal के जरिए Reet level 1 document verification 2022 करवाया जा रहा है, रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से रिलेटेड नवीनतम जानकारी को इस पोस्ट में दिया गया है, जिसे आप मेरे लिए गए सेक्शन के माध्यम से पढ़ सकते हैं
Read Now
आरंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रीट लेवल वन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम हेतु प्लॉट का आवंटन किया जाएगा और वेरिफिकेशन के लिए यह स्लॉट ऑनलाइन आवंटित किया जाएगा, जिसको देखकर अभ्यर्थियों को कार्यक्रम के अनुसार आवंटित जिले के सत्यापन केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचना होगा.
उपरोक्त सभी जानकारी को हम निम्न पोस्ट में पहले भी बता चुके हैं, Shaladarpan new posting पोर्टल के जरिए आप किस तरह reet level 1 document verification करवा सकते हैं यह नीचे पैराग्राफ में पढ़ सकते हैं
Reet Level 1 Document Verification – Online Seat Allotment
रीट 2021 लेवल वन के लिए, आपको इस बार Online slot मिल रहा है, पिछली पोस्ट में हम आपको बता भी चुके थे कि, आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जब Reet level 1 online seat allotment होता है तब, DEO द्वारा दिए गए Document verification slot मैं आपको मालूम चलेगा,
ये भी पढ़ें – Reet 2022 New Syllabus Manovigyan
लेकिन आज 8 मार्च 2022 को जारी किए गए नोटिफिकेशन में shaladarpan new posting portal पर Sub User Allotment , एवं Online seat allotment , एवं Reet level 1 seat allotment 2022, एवं Reet level 1 Reporting & verification 2022 के लिए नया सारणी द्वारा किया गया है, इसे आप निम्न तरीके से पढ़ सकते हैं
shaladarpan new posting पोर्टल पर सब यूजर का आवंटन | 9 मार्च 2022 तक |
Online Slot का आवंटन | 9 मार्च 2022 से 10 मार्च 2022 |
Document Verification & Reporting Date | 11 मार्च 2022 से 24 मार्च 2022 तक |
Reet level 1 Document Verification – Offline Reporting time
रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आपको Shaladarpan new posting portal मैं Allot किए गए Date को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा, जहां पर आपको अपने समस्त दस्तावेज और स्वघोषणा पत्र लेकर उपस्थित होना होगा, यह प्रक्रिया 11 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी, आपके पोर्टल में आपको प्राप्त Online Slot मैं ही आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा
Reet level 1 Document Verification – Counselling Seat Allotment
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 9 से 10 मार्च को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन प्लॉट आवंटित होगा इस बात का पता लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना पड़ेगा
- सबसे पहले आपको अपनी shaladarpan new posting portal पर जाना होगा.
- यहां पर आपको आपने Login ID & Password के जरिए लॉगइन करना होगा
- इसके बाद आपको Seat Allotment Status चेक करना पड़ेगा
- आपको जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10 तारीख को बुलाया जाएगा वह तारीख आपको Slot details वाले ऑप्शन पर मिलेगी
Reet Final Cut off 2021 level 1 – अंतिम कट ऑफ
रीट लेवल वन के लिए फाइनल कटऑफ पर हम पहले भी बात कर चुके हैं, Reet Final Cut off 2021 level 1 इस बार अधिक रहने की संभावना है, संभावित फाइनल कटऑफ को आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं
Reet Level 1 Document Verification – Online Seat Allotment – Important Links
reet 2021 level 1 से जुड़ी हुई उपयोगी जानकारी को नीचे दी गई लिंक में बताया गया है, आपके यहां से सारे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Reet document verification Date | 1 March – 16 March (Expected) |
Reet Final Cut off Date | 16 March (Expected) |
Reet Joining date expected | April – May 2022 |
Official Website | Click here |
Join Telegram Channel | Click here |
Youtube channel Link | Click here |