Reet Level 1 Document Verification & Joining Date (Expected)- कब मिलेगी जॉइनिंग, कोन कोनसे Documents चाहिए ?

Reet Level 1 Document Verification & Joining Date – रीट लेवल वन 2021 के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए थे लेकिन अब कट ऑफ मार्क के लिए क्वालीफाई होने के बाद अभ्यर्थी जॉइनिंग को लेकर चिंतित हैं। इस खबर को लेकर आज राजस्थान पत्रिका में बताया गया है कि यदि आपके पास डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं है तो आप नौकरी से वंचित हो सकते हैं,

reet level 1 document verification process
reet level 1 document verification process

इस बार रीट लेवल वन के 15500 पदों पर 125000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था पिछले शिक्षक भर्ती 2018 के मुकाबले स्टूडेंट के ऑनलाइन आवेदन की संख्या इस बार 48000 अधिक हुई है वही पिछली बार के मुकाबले इस बार लेवल बनके पद भी 10500 कम है इसका नतीजा यह निकलता है कि सरल कंपटीशन अब नहीं रहा है पिछली बार के मुकाबले इस बार लेवल में सामान्य के मेरिट 87% से अधिक जाने की संभावना है शिक्षक भर्ती 2018 में लेवल वन के 26000 पदों के लिए मात्र 77000 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें जनरल के कट ऑफ 74% गई थी

VacancyOnline FormsFinal Cut offCompetitionPer Post Competition
Reet 2018 Level 17700074%Easy2.96 ~ 3
Reet 2021 level 11,25,00087% (Expected)Hard8.99 ~ 9
reet level 1 analysis

ताजा खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने जिलेवार सूची तैयार कर ली है, एवं जिला सूची कुछ ही दिनों में सभी जिलों में पहुंच जाएगी। अगर किसी भी डॉक्यूमेंट में कोई भी कमी है तो कैंडिडेट को जॉइनिंग नहीं मिलेगी।

Reet 2021 Level 1 Required Documents List

Reet Level 1 Document Verification & Joining Date – रीट लेवल वन 2021 के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए थे लेकिन अब कट ऑफ मार्क के लिए क्वालीफाई होने के बाद अभ्यर्थी जॉइनिंग को लेकर चिंतित हैं।

इस खबर को लेकर आज राजस्थान पत्रिका में बताया गया है कि यदि आपके पास डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं है तो आप नौकरी से वंचित हो सकते हैं, ताजा खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने जिलेवार सूची तैयार कर ली है, एवं जिला सूची कुछ ही दिनों में सभी जिलों में पहुंच जाएगी। अगर किसी भी डॉक्यूमेंट में कोई भी कमी है तो कैंडिडेट को जॉइनिंग नहीं मिलेगी।

Reet Level 1 Required Documents List for Verification

किस तरह से मिलेगी Reet 2021 level 1 Joining?

  1. रीट लेवल वन में 1 गुना सूची में नाम आने पर आपको जॉइनिंग मिलेगी
  2. शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा यह लिस्ट जारी की जाएगी जिसे पहले राजस्थान स्तर पर बनाया जाएगा
  3. के बाद राजस्थान के सभी जिलों को मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम भेजे जाएंगे
  4. इसके बाद सभी को रीट 2021 लेवल में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में जमाया जाएगा, . इसका मतलब उनकी जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
  5. मेरिट लिस्ट तैयार होने पर जिसके अंक ज्यादा है वह प्राथमिकता रखेगा एवं जिसके अंक कम है वह पद स्थापित हो जाएगा
  6. आप को प्रथम रूप से ग्रामीण एरिया में जॉइनिंग मिलती हैं, शहर के स्कूलों में जॉइनिंग देने के वरीयता दूसरे नंबर पर होगी.

Reet 2021 Level 1 Joining में कितना समय लगेगा ?

reet level 1 news today
reet level 1 news today
  • रीट 2021 लेवल वन में अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा प्रत्येक जिले में 5 टीमें बनाई गई है ताकि जल्द से जल्द डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो,
  • यदि किसी जिले में सफल अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है तो वहां पर 6 टीम भी बनाई जा सकती है
  • राजस्थान के अभ्यर्थियों को अपने ही जिले में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा
  • जबकि राजस्थान के बाहर के कैंडिडेट्स को बीकानेर आ कर अपने डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे,
  • यदि आप राजस्थान के बाहर से हैं तो डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन संबंधित यूनिवर्सिटी से भी करवाया जा सकता है, कई बार यूनिवर्सिटी में बीकानेर द्वारा टीम बनाकर कर्मचारी भेजे जाते हैं ताकि यह स्पष्ट हो जाएगी यह डिग्री फर्जी तो नहीं है और इस समस्त प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।
reet document verification news today
reet document verification news today

Reet Level 1 Joining को लेकर सवाल जवाब

रीट लेवल वन कट ऑफ जारी हो चुकी है अब तो Document Verification कब होगा?

रीट लेवल वन की कट ऑफ दोगुना सफल अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अगले 7 दिनों तक चलेगा

रीट लेवल वन Document Verification कहां पर करवाना होगा?

यदि आप राजस्थान के अभ्यर्थी हैं तो आपको राजस्थान में संबंधित जिले में ही document verification करवाना होगा, यदि आप राजस्थान के बाहर से हैं तो आपको प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर या फिर अपनी संबंधित यूनिवर्सिटी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लगेगा.

यदि रीट लेवल वन document verification में कोई कमी रहती है तो क्या मुझे दोबारा मौका मिलेगा?

रीट लेवल वन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन में परिवेदना मांग कर उनका निस्तारण किया जाएगा इसके बाद पदों के हिसाब से रीट लेवल वन की फाइनल कटऑफ जारी की जाएगी

Reet level 1 final cut off के बाद जॉइनिंग कब मिलेगी?

reet level 1 Final cut off के बाद जिलेवार मेरिट लिस्ट तैयार होगी और यह प्रक्रिया अप्रैल के अंत तक पूरी हो जाएगी

आशा करता हूं कि आपको रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित कुछ सवालों का जवाब मिल गया होगा, अन्य सवालों के जवाब के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां पर मैं आपकी हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा .

Reet Level 1 Document Verification – Important Links

Reet document verification Date1 March – 16 March (Expected)
Reet Final Cut off Date16 March (Expected)
Reet Joining date expectedApril – May 2022
Official WebsiteClick here
Join Telegram ChannelClick here
Youtube channel LinkClick here
reet 2021 level 1 all important links