किस तरह से आवेदन पत्र प्रिन्ट करें
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए,
Read Now
लेवल वन के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन यहां से डाउनलोड करें – REET LEVEL 1 CERTIFICATE FORMAT
लेवल द्वितीय के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन यहां से डाउनलोड करें – REET LEVEL 2 CERTIFICATE FORMAT
इसके पश्चात
- अपना रोल नंबर,
- अपना नाम ,
- अपनी माता जी का नाम ,
- अपनी डेट ऑफ बर्थ,
- एवं कैप्चा कोड पर SUBMIT करके
- अपना REET प्रमाण पत्र की प्रिंट आउट निकाले।
- प्रिंटआउट को लेकर नजदीकी स्कूल में जाए।
इस फॉर्मेट पर हमें अपने हस्ताक्षर करने हैं जो कि इस फॉर्मेट पर चित्रित हुए फोटो और हस्ताक्षर की तरह होंगे
इस फॉर्मेट में हमको बॉक्स नंबर और रेफरेंस नंबर मिलेंगे जिससे कि प्रमाण पत्र ढूंढने में सहूलियत होगी।
इस बार प्रमाण पत्र किस तरह का मिलेगा जानिए
इस बार प्रमाण पत्र में किसी भी तरीके के सेक्शन वाइज नंबर नहीं दिए गए हैं अर्थात इस बार सीधे ही लेवल द्वितीय लेवल प्रथम के कुल अंकों को दिया गया है
REET level 2 CERTIFICATE FORMAT
प्रमाण पत्र प्राप्त करने से पहले आपको अपना मूल पहचान पत्र वितरण केंद्र पर ले जाना होगा तथा वितरण करता को अपना मूल पहचान पत्र दिखाना होगा
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
बूंदी जिले मे प्रमाण पत्र केसे प्राप्त करें
यदि आप बूंदी जिले से हैं तो आपको यह प्रमाण पत्र कल 18 जनवरी 2022 से सुबह 10:00 बजे से श्याम को 3:00 बजे तक वितरित किए जाएंगे
बूंदी जिले के सेंटर
- हाइयर सेकन्डेरी स्कूल , बूंदी
- balchandpada स्कूल , बूंदी
बूंदी जिले के लिए लेवल 1 ओर 2 के प्रमाण पत्र को लेकर निम्न निर्देश नीचे फोटो से पढ़ें ।
रीट प्रमाण पत्र 2022 केसे क्या करना हैं – यूट्यूब पर पूरा विडिओ देखे
Latest Update from REET 2021 Regarding Reet Certificate 2022
नीचे दी गयी फ़ोटो से अभी बोर्ड द्वारा जारी की गयी नवीनतम जानकारी को भी पढ़ें .