साथियों आज से रीट 2021 की counselling के फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं , ओर 10th 12th , ओर graduation की डेट भरने में आपको दिक्कत का सामना करना पद रहा होगा , इसे में इस पोस्ट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान आपको बताया जाएगा ।
Read Now
10वीं की admission date क्या भरें?
यदि आप स्कूल में अगर पूछने जाते हैं , तो हो सकता हैं वो आपको आपकी अड्मिशन डेट बताने के लिए 2 4 दिन का समय दें , लेकिन मैं आपको बता दूँ की राजस्थान में 10th ओर 12th के लिए अड्मिशन जुलाई 15 ओर जुलाई 1 मध्य भरे जाते हैं , माना हाल ही मैं एक चयनित साथी की कौनसेलिंग के वक्त भरे गए फॉर्म की पीडीएफ़ आपके लिए मैनेज की हैं , उसमे उसने अपनी admission date को N/A भरा हैं ओर वो सफल हुआ हैं , अर्थात उसको कोई समस्या नहीं आई हैं , यानि अगर आप फोरम भरते समय अपनी admission date को 1 july से 15 july तक के बीच कुछ भी , या नहीं भी भरते हैं , तो इससे आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा । आप 10th की अड्मिशन डेट कुछ भी भर सकते हैं , लेकिन ध्यान रहे आप अपनी passing date को अपनी मार्कशीट में से देखकर ही भरें , वो जरूरी हैं ,
12वीं की admission date क्या भरें ?
जेसा 10वीं मे जुलाई 15 तारीख तक अड्मिशन होते हैं, उस हिसाब से आप अपनी admission date भर सकते हैं , या आप इस सेक्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं, ।
BA BSC BCOM की admission date क्या भरें ?
अगर आप रेगुलर ( नियमित ) हैं तो आप अपनी अड्मिशन डेट या तो कॉलेज से पुछ कर आ सकते हैं , या फिर आप अपनी यूनिवर्सिटी की admission dates का मालूम करके कोई सी भी डेट भर सकते हैं , ओर passing date वाले सेक्शन मैं final year की मार्कशीट की जारी की गई डेट को भर सकते हैं ,
BSTC/ B.Ed. की admission date क्या भरें ?
इसकी डेट आपको कॉलेज से जाकर पुछ के आनी पड़ेगी , वह पर आपको एक स्लिप के माध्यम से ADMISSION DATE बता दी जाएगी । अगर आपने वह पर admission लिया होगा तो वह से आपको एक स्लिप मिली होगी , उस पर से आपको वो डेट भरनी हैं , या फिर आपको जो भी कॉलेज का डायरेक्टर हैं उसको ऐप्लकैशन लिख कर आपको ADMISSION DATE बताने के लिए REQUEST करनी हैं ,
ध्यान रहे , B.Ed. OR BSTC की अड्मिशन डेट की स्लिप का होना जरूरी हैं , जिसे डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन के समय पूछा जा सकता हैं ,
REET 2021 की admission date क्या भरें ?
अगर आपके पास अपने फोरम की printout हैं तो आप उसकी सहायता से ये डेट भर सकते हैं , नहीं तो इसको भी N/A छोड़ सकते हैं ,
REET 2018 LEVEL 1 चयनित छात्र का COUNSELLING FORM की फोटो
जल्दी ही REET LEVEL 2 2018 में चयनित कीसी छात्र के COUNSELLING FORM की फोटो भी यहाँ अपलोड कर दी जाएगी जिससे आपको तसल्ली हो जाए ,
उम्मीद हैं आपको पोस्ट पसंद आई होगी
अड्मिशन फोरम step by step भरने के लिए यहाँ से नीचे वाला विडिओ देखिए ।
Note – ये सारी जानकारी Reet 2018 में चयनित अभ्यर्थी ओर youtube videos की सहायता से जुटाई गई हैं , फिर भी आप एक बार स्कूल या कॉलेज जाकर इस बारे में एक बार जरूर पूछिए ।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ तुरंत शेयर करें
इसको लेकर latest Update
उपेन यादव द्वारा किया गया ट्वीट हे
“रीट शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हुई है कई अभ्यर्थीयो ने कॉल,मैसेज करके बताया कि 10वीं 12वीं में प्रवेश लेने की तिथि पूछी जा रही है जो हमें पता नहीं है इस संबंध में आज अधिकारियों से बात की है उन्होंने कहा डेट भरना अनिवार्य नहीं है जिसके निर्देश आज जारी हो जाएंगे”