Class 10th Result : कक्षा 10 के बाद क्या करें ? कक्षा 11 में कॉनसी सब्जेक्ट चुनें ताकि आप बन जाए लखपति

RBSE 10TH 2024 : प्रिय दोस्तों कक्षा 10 के लिए अपने परीक्षा दे ली है, इसके बाद आपको कक्षा 11 में अपने लिए सब्जेक्ट का चुनाव करना है, हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आपको कक्षा 11 के लिए किस विषय का चुनाव करना चाहिए ताकि आप अपने करियर को लेकर निश्चिंत रहें, मात्र कुछ भी समय के बाद आप भी महीने के 50 हजार से लेकर ₹1,00,000 कमा सके. हम इस पोस्ट में आपको कक्षा 11 में आप कौन सी विषय चुने की आप अच्छे पैसे कमा सकें इसके बारे में बताने वाले हैं

हमारे राजस्थान में यदि कक्षा 11 में विषय का चुनाव करना हो तो अधिकतर छात्र Science की ओर जाते हैं, क्योंकि यह पैसे कमाने का एक अच्छा स्रोत माना जाता है, लेकिन कहीं छात्र 10th कक्षा के बाद Arts विषय लेकर भी अच्छे पैसे कमा लेते हैं, और कहीं छात्र Commerce लेकर अपना करियर बनाने की और ध्यान देते हैं, हम आपको इन तीनों ही विषयों से जल्दी और आसान तरीके से कमाने का तरीका बताएंगे.

Class 11 में Science Subject लेने के फायदे और नुकसान

प्रिय छात्रों यदि आपने कक्षा 10 में अच्छी परसेंटेज बनाने के बाद कक्षा 11 में विज्ञान विषय लेने का चुनाव किया है तो आप आपको PCM, PCB, ABC, सब्जेक्ट कांबिनेशन का चुनाव करना पड़ेगा, यहां पर A का मतलब एग्रीकल्चर,और B का मतलब बायोलॉजी का मतलब , C का मतलब केमिस्ट्री ,M का मतलब मैथमेटिक्स और ,पी का मतलब फिजिक्स होता है, नीचे दिए गए आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की विषय का चुनाव करने के बाद क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं।

Science Subject लेने के फायदे

जैसे ही आप साइंस सब्जेक्ट लेते हैं आपको विज्ञान के अलग-अलग क्षेत्र की भाषा को पढ़ना पड़ता है, जैसे यदि आप बायोलॉजी को चुनते हैं तो आपको NEET UG एग्जाम के माध्यम से MBBS करने का मौका मिलता है, यदि आप PCM विषय का चुनाव करते हैं तो आप IIT JEE , AIEEE जैसे एग्जाम दे सकते हैं, एवं यदि आप AGRICULTURE SUBJECT आपका चुनाव करते हैं तो आपके सामने JET ENTRACE EXAM देने का विकल्प होता है,

यदि आप एमबीबीएस करते हैं तो आप डॉक्टर बन जाते हैं, और 6 साल के बाद आप ₹1,00,000 महीना आराम से कमा सकते हैं. बायोलॉजी विषय चुनने के बाद जैसे ही आप डॉक्टर बनते हैं तो आप स्वयं का हॉस्पिटल भी खोल सकते हैं, या फिर आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं जहां पर भी आपको एक लाख से ज्यादा सैलरी मिल जाएगी.

यदि आप आईआईटी का पेपर देते हैं तो इसके बाद आपके लिए इंजीनियरिंग करने के सभी रास्ते खुल जाते हैं, आप इंजीनियरिंग में विभिन्न विषयों का चुनाव करके भी B.Tech. की पढ़ाई कंप्लीट करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, यहां पर भी अच्छे इंजीनियर को लाखों रुपए की सैलरी और मोटा पैसा मिलता है. लेकिन यहां पर प्रतियोगिता ज्यादा होने के कारण यदि आप प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करते हैं तो फिर आपकी सैलरी घटकर 35000 रुपए महीना ही रह जाएगी. लेकिन फिर भी यहां पर ज्यादा समय लगता है.

Science Subject लेने के नुकसान

यदि आप कक्षा 11 में विज्ञान विषय का चुनाव करते हैं तो आपको अधिक से अधिक पढ़ाई करनी पड़ती है और इसके बाद भी आपको आपकी इच्छा का कॉलेज मिले या आपकी इच्छा के रैंक मिले ऐसा हो पाना काफी दुष्कर होता है, इस सब्जेक्ट का चुनाव करने के बाद आपके घर पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है और अधिक महंगी पढ़ाई होने के कारण पैसे बहुत खर्च होते हैं, कक्षा 12 के बाद हमें काम भी आसानी से नहीं मिल पाता है, कक्षा 11 और 12 में ज्यादा पढ़ाई करने के बावजूद भी हमें ग्रेजुएशन करने के लिए बीएससी करनी पड़ती है और इसके बावजूद भी हमको अच्छी नौकरी नहीं मिलती। हमारे भारत में अनेक छात्र Education Loan की सहायता से अपनी पढ़ाई पूरा करते हैं.

Class 11 में Commerce Subject लेने के फायदे और नुकसान

यदि आप कक्षा 11 में कॉमर्स के सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं तो आपके लिए कुछ फायदे और नुकसान होते हैं जिनके बारे में हम नीचे दिए गए पैराग्राफ में बात करेंगे,

Commerce Subject लेने के फायदे

कॉमर्स सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं तो आप को अधिकतर किताबें अंग्रेजी भाषा में पढ़नी पड़ती है, यहां पर आपको गणित की दो किताबें पढ़नी पड़ती है जो भी अंग्रेजी में होती है, इतना अंग्रेजी पढ़ने के बाद आपको Chatred Accountant जैसे परीक्षा का फॉर्म भर के इस देना पड़ता है, जो की कठिन परीक्षा है, लेकिन इसके फायदे यहां है कि आप यहां पर Tally 2.0 जैसे कोर्स करके भी Extra income कर सकते हैं, और आपको लंबे समय का इंतजार करने के बाद Teacher के लिए भी रखा जा सकता है.

Commerce Subject लेने के नुकसान

यदि हम नुकसान के बात करें तो इस विषय का चुनाव करने के बाद भी हमें अधिक परिश्रम करना पड़ता है. यदि हम हिंदी भाषा से पड़े हैं तो हमें अंग्रेजी से पढ़ने में बहुत परेशानी होती है. यह पढ़ाई विज्ञान की तरह ही काफी महंगी होती है. और अनेक छात्र कक्षा 11 में ही इस विषय को छोड़कर आर्ट ले लेते हैं, इसीलिए यह पढ़ाई काफी महंगी है. और इसमें सफलता का प्रतिशत काफी कम है

Class 11 में Arts Subject लेने के फायदे और नुकसान

यदि आप कक्षा 10 में अच्छे परसेंटेज बनाकर कक्षा 11 में आर्ट्स विषय लेते हैं तो आपको फायदे बहुत सारे हैं और नुकसान बहुत कम है, चलिए हम कक्षा 11 में आर्ट्स विषय का चुनाव करने के बाद होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बात करते हैं.

Arts Subject लेने के फायदे

यदि आप कक्षा 11 में जैसे ही आर्ट्स विषय का चुनाव करते हैं तो आप आप बड़े ही सस्ते तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, यदि आप कक्षा 11 में आर्ट्स विषय का चुनाव करते हैं तो आपके गांव में ही सरकारी स्कूल में सब्जेक्ट मिल जाती है जिससे आप घर पर रहकर भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. आजकल गांव में भी अच्छे टीचर होने के कारण हमें भाषा में अच्छे अंक मिलते हैं और ज्योग्राफी इतिहास एवं हिंदी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य के टीचर भी हमें गांव में मिल जाते हैं, यहां पर हम बाहर रहने के खर्चे को कम कर सकते हैं और घर पर रहकर अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं. एवं भविष्य में बेड और बीएसटीसी की परीक्षा देकर टीचर का चुनाव कर सकते हैं और आसानी से टीचर बन सकते हैं

Arts Subject लेने के नुकसान

यदि हम कक्षा 11 में आर्ट्स विषय लेते हैं तो हमें ऐसा लगने लग जाता है कि हम गांव में रहते हैं और अगर हम शहर में नहीं रहेंगे तो हमें नौकरियां नहीं मिलेगी, और ऐसा होता भी है. दरअसल कंपनी में जो व्यक्ति हमें नौकरी देता है वह यदि हमारी सब्जेक्ट को Arts देखता है, तो पहले से ही यह मन बना लेता है कि इसे कम सैलरी दूंगा। इसीलिए आर्ट्स वाले बच्चों को सैलरी कम मिलने और Increament कम मिलने का अंदेशा रहता है, लेकिन फिर भी आप आर्ट्स विषय ले सकते हैं।

Important Links

आशा करता हूं कि आपके ऊपर दी गई जानकारी लाभदायक लगी होगी कक्षा 11 में आप अपने विषय का सोच समझ कर चुनाव करें क्योंकि यह आगे का भविष्य आपका निर्धारित करने वाली है, यदि आपको कक्षा 11 में कोई विषय को लेकर कोई डाउट है तो आप हमसे पूछ सकते हैं

RBSE 10th Class 2024 Result Check linkCheck here
Join telegram Channel Join now
RBSE Official Websiterajeduboard.nic.in