RBSE 8th Board Result 2024: कब होगा रिजल्ट जारी?

RBSE 8th board result 2024: राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाओं में कक्षा 8 की परीक्षा का परिणाम जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा, RBSE 8th class result 2024 इस महीने में जारी किया जा सकता है, जैसा कि आपको पता है कि कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है और रिजल्ट आने वाला है,

 आप यहां पर देख सकते हैं कि आप किस तरीके से RBSE 8th board 2024 मैं पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों के लिए Official Website के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं, 2023 में कक्षा 8 की परीक्षा के लिए रिजल्ट की घोषणा May महीने में जारी की गई थी, और इसी के फल स्वरुप 17 may 2023 को कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया था, लेकिन इस साल चुनाव होने के कारण यह परिणाम देरी से जारी किया जा सकता है

rbse 8th result 2024 update

RBSE 8th board Result 2024 Latest News

 राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कक्षा 8 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए किया जाता है. इस बार कक्षा आठवीं परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक करवाया गया था. परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से 4:30 तक रखा गया था. और अभी Rajasthan board के द्वारा कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए तैयारी की जा रही है, बताया जा रहा है कि कक्षा 12 के रिजल्ट के जारी होने के कुछ दिनों पश्चात ही कक्षा 8 के लिए भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

 2024 में आयोजित 8th board exam 2024 के लिए राजस्थान में 9601 परीक्षा केदो पर परीक्षा आयोजित करवाई गई थी और, लगभग 12 लाख छात्रों ने कक्षा 8 की परीक्षाएं दी है, ऐसे में कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षाओं के लिए परिणाम को बंजारे किए जाने का इंतजार छात्रों द्वारा किया जा रहा है,

 शाला दर्पण के पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्टूडेंट के नंबर के एंट्री 30 अप्रैल 2024 से 16 May 2024 तक करवाई जा रही है, ऐसे में शिक्षा मंत्री के आदेश मिलते हैं परिणाम को जारी कर दिया जाएगा.

 वर्ष 2024 के परीक्षाओं का परिणाम जारी करने के लिए अब rajshaladarpan.nic.in के कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा का परिणाम देखने के पोर्टल पर Result वाले लिंक को अब Deactivate कर दिया गया है, और अब इसमें 2024 कहां परिणाम अपलोड करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

RBSE 8th board Result 2024 Fix Date

 हालांकि कक्षा 8 के लिए राजस्थान के बोर्ड के परीक्षाओं के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाना चाहिए, जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्ष 2023 में यह रिजल्ट जल्दी ही जारी कर दिया गया था, परीक्षाओं का आयोजन पहले भी 2023 में करवाया गया था, और उसे समय परीक्षाएं समाप्त होकर रिजल्ट जारी करने में देरी कम थी, क्योंकि उस साल में चुनाव नहीं थे, लेकिन यह वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण रिजल्ट देरी से जारी किया गया है, हालांकि आप RBSE 8th board result fix date 2024 को नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं.

RBSE 8th board Result 2024 Fix date20 May 2024
RBSE 8th board Result 2023 Fix date17 May 2024

Read also – RBSE 5th Board Paper 2024 Download PDF यहाँ से करें पीडीएफ़ डाउनलोड

RBSE 8th board Result 2024 Methods

 यदि आप अपना कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप अलग-अलग तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं

  1. यदि आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप रोल नंबर अपना जिला और कैप्चा कोड भर के भी रिजल्ट देख सकते हैं
  2.  दूसरा तरीका यह है कि आप अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की सहायता से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं
  3.  तीसरा तरीका है कि आप अपने रोल नंबर और स्कूल के Nic Code/ SD Code/ PSP code के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

 हालांकि तीनों तरीकों में से सबसे अच्छा तरीका रिजल्ट देखने का by roll number & District है तो आप इस तरीके से ही अपना रिजल्ट देखें.

RBSE 8th board Result 2024 Roll numberwise

 यदि आप आप राजस्थान बोर्ड के कक्षा 8 की 2024 की परीक्षाओं के लिए रिजल्ट रोल नंबर से देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको सारा दर्पण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जो की rajshaladarpan.nic.in है,
  2.  यहां से आप RBSE 8th board result 2024 roll numberwise देखने के लिए Result वाले लिंक पर क्लिक करें
  3.  इसके बाद आप को अपने Home district का चुनाव करना है
  4.  इसके बाद आप अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Search के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने थोड़ी देर स्क्रीन लोड होने के बाद RBSE 8th board result 2024 आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा इसे आप अपने मोबाइल पर फोटो लेकर सुरक्षित रख सकते हैं,
  5.  यदि आपके पास प्रिंटर की व्यवस्था है तो आप प्रिंट आउट लेकर भी इसे सुरक्षित रख सकते हैं.

Read also – RBSE 10th result 2024 latest news

RBSE 8th board Result 2024 Namewise

 राजस्थान बोर्ड के कक्षा 8 की परीक्षाओं के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर परिणाम Roll numberwise ही जारी किया जाता है, लेकिन आप यदि अपना रिजल्ट rbse 8th board result 2024 namewise देखना चाहते हैं तो आपको indiaresults.com या फिर और वेबसाइटों का सहारा लेना पड़ेगा,

RBSE 8th result namewise 2024 चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा,

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना होगा rbse 8th board result 2024 namewise और इसके बाद आप अपना रिजल्ट यहां पर देख सकते हैं.
  2.  आपके यहां पर अलग-अलग वेबसाइट पर यह देखना होगा कि कौन सी वेबसाइट 8th board result 2024 namewise देखने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाती है, हालांकि यह वेबसाइट भी आपका रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट की तरह ही दिखती है,
  3.  यहां पर यदि आपके यहां ऑप्शन मिल जाता है तो आप आपके द्वारा अपना Name & fathers name और date of birth भरकर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं
  4.  इसके बाद इस जारी किए गए रिजल्ट के प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें,

RBSE 8th board Result 2024 Links

RBSE 8th Result 2024 Roll numberwise CheckCheck here
RBSE 8th Result 2024 Namewise CheckCheck here
RBSE 8th Result 2024 Official websiterajshaladarpan.nic.in
Join telegram channelJoin now