VMOU PTET 2024: टेट 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन इस बार vmou kota के द्वारा किया जा रहा है, इस बार टेट 2024 के लिए परीक्षा vardhman open university kota के द्वारा आयोजित करवाई जा रही है, हम इस पोस्ट में आपको ptet 2024 official website, ptet syllabus 2024, ptet exam date 2024, ptet model paper 2024, ptet form apply online के बारे में बता रहे हैं, इस बार Rajasthan ptet 2024 exam के लिए आवेदन 6 मार्च 2024 से लेकर 31 मार्च 2024 तक भरवा जा रहे हैं, पीटीईटी एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को करवाया जाएगा,
Read Now
PTET 2024 Application Details
राजस्थान में आयोजित होने वाली पीटी परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन 6 मार्च 2024 से होना शुरू हो चुके हैं और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई है. इसके साथ ही पीटी के लिए ptet exam date 2024, परीक्षा जून 2024 में आयोजित करवाई जाएगी, नीचे दिए गए नोटिफिकेशन की पीडीएफ के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि इसके लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा,
Download PTET 2024 Official Notification pdf
PTET 2024 Application Form
राजस्थान में टेट 2023 में आयोजित परीक्षा 21 में 2023 को करवाई गई थी, जिसमें 2 साल के बेड के लिए 328094 फॉर्म आए थे, एवं 4 साल के बेड के लिए 168214 अभ्यर्थी बने आवेदन किया था, और अब इस बार vmou kota के द्वारा ptet 2024 का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं, इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट भी जारी कर दी गई है ptetvmou2024.com यह ऑफिशियल वेबसाइट पीटीईटी ptetvmou2024.com के नाम से जारी की गई है
वह व्यक्ति जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके हैं वह अभ्यर्थी कम से कम 50% अंक यदि उसमें प्राप्त करते हैं तो फॉर्म भर सकते हैं, यदि आप रिजर्वेशन वाले क्रांतिकारी से है तो आपके लिए न्यूनतम 45% अंक लाना आवश्यक है,
PTET 2024 Important Dates
राजस्थान में आयोजित होने वाले टेट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कुछ मुख्य दिनांक आपको ध्यान रखना चाहिए
Ptet Form 2024 apply start date | 5 march 2024 |
Ptet Form 2024 apply last date | 31 march 2024 |
Ptet examination 2024 date | 9 june 2024 |
ptet 2024 Official notification download | Download now |
PTET 2024 Application Fees categorywise
राजस्थान में आयोजित होने वाले टेट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस सभी अपडेट के लिए ₹500 रखी गई है, और फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान 31 मार्च 2024 तक किया जा सकता है
PTET 2024 Syllabus & Exam pattern
राजस्थान में आयोजित होने वाले टेट परीक्षा के लिए प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, एवं 3 घंटे में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कल 600 अंकों के होंगे जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी,
यहां पर मेंटल एबिलिटी से 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जीकै से 50 प्रश्न और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और इस प्रकार कुल 200 प्रश्न 600 अंकों के पूछे जाएंगे,
PTET 2024 How to apply Online
अगर आप राजस्थान में आयोजित होने वाले राजस्थान ptet 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा
- सबसे पहले आपको राजस्थान पीटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ptetvmou2024.com है
- इसके बाद आपको ptet 2 year, ptet 4 year के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप यदि बाहर भी पास या 12वीं कर रहे हैं bed 4 year के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- यदि आप graduation कर चुके हैं तो फिर आपको ptet 2 year 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद Fill application form 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं
- यहां पर आपसे आपका नाम पिता का नाम जन्मतिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान, आदि को भरकर आगे बढ़ाना है, अपनी कैटेगरी के अनुसार form fees का भुगतान करना है
- फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना है
Download ptet vmou 2024 General Guidelines pdf
Ptet 2024 Important Links
Ptet vmou 2024 Application form start date | 6 march 2024 |
Ptet vmou 2024 Application form last date | 31 march 2024 |
Exam date | 9 June 2024 |
Official Notification | Download pdf |
Join telegram channel | Join now |