Rajasthan High Court LDC 2023 Exam Dress code

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2023 के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा एग्जाम की गाइडलाइन जारी कर दी गई है, आपको मालूम होगा कि राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती की 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2023 और 19 मार्च 2023 को किया जाएगा, राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं और यह भर्ती एलडीसी के 2755 पदों के लिए आयोजित की जाएगी, अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा में प्रवेश करने से पहले इन दिशानिर्देशों का अध्ययन जरूर कर लें ताकि आपको परीक्षा में किसी भी तरीके की कोई असुविधा ना हो हमने आपको यहां पर विस्तार से सारे गाइडलाइन के बारे में बताया है जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से एक-एक करके पढ़ सकते हैं

Download High court LDC Admit card 2023 Link

Rajasthan High court ldc exam 2023 What to Carry

  • आपको अपने साथ अपना प्रवेश पत्र
  • नवीनतम रंगीन फोटो
  • फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से कोई एक
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • काला या नीले कलर का पेन
  • पहचान पत्र की फोटो कॉपी पर अपने रोल नंबर भी डालने हैं
  • पानी के पारदर्शी बोतल लानी है यदि आप पानी पीते हैं तो

Rajasthan High court ldc exam 2023 Other Guideline

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी की परीक्षा में अन्य भर्तियों की तरह ही मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण अलाउड नहीं है , यहां पर यदि आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है

हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती में सभी विद्यार्थियों को मास्क पहन कराने की सलाह दी गई है, यदि अभ्यर्थी किसी कारण मास्क पहनकर नहीं आ पाते हैं तो एग्जाम सेंटर पर आपको नया मास्क दिया जाएगा, एग्जाम सेंटर पर दिए गए नए मास्क को यह पहनना होगा

अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से पहले 45 मिनट के पहले परीक्षा केंद्र में पहुंच सकते हैं, यदि आप अन्य जिले से आ रहे हैं तो आप जल्दी ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, 45 मिनट निकलने के बाद आपको किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

प्रत्येक अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र के सीट पर अंकित रोल नंबर को अपने प्रवेश पत्र से एक बार मिलान कर ले और उसी जगह पर बैठे अन्यथा आपके एब्सेंट होने पर आपका पेपर देने का कोई मतलब नहीं निकलेगा

प्रत्येक अभ्यर्थी कोरोनावायरस को हल्के में ना लें और कोविड19 वायरस से जुड़ी सभी जानकारियों को पढ़े और उनके लिए जो प्रिकॉशंस दिए गए हैं उनका पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का भी यहां पर पालन करने की सलाह दी गई है

परीक्षा के दौरान 4 तरह की घंटी पर ध्यान दें

इस बार हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती में 4 तरह की घंटियां बजाई जाएगी जिसके बारे में आपको नीचे point-to-point बताया गया है

  • परीक्षा प्रारंभ होने से पहले 10 मिनट पहले डिस्ट्रीब्यूशन बेल बजाई जाएगी
  • उसके बाद परीक्षा शुरू होने पर एक और घंटी बजाई जाएगी
  • परीक्षा जब समाप्त होगी उसके 10 मिनट पहले भी एक घंटी बजाई जाएगी
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर इकट्ठा कर लेने के बाद एक और घंटी बजाई जाएगी जब आप पूरी तरीके से फ्री होकर अपने घर जा सकते हैं

जब आप परीक्षा दे रहे हो तो ओएमआर पर्दे समय पूरी सावधानी रखें और ओएमआर शीट में जो जानकारियां पूछे गए हैं उनको सावधानी से भरें, ओएमआर भरते समय पूछी गई सभी जानकारियां जैसे कि अपने रोल नंबर क्वेश्चन बुकलेट के नंबर और अपनी ओएमआर को मिलान करें यहां पर अपना नाम परीक्षा की तिथि को भी ध्यान पूर्वक दिए गए बॉक्स में ही भरें, प्रश्न पत्र मिलने के बाद यदि इसमें कोई परेशानी नजर आती है तो आप इनविजीलेटर से अपना प्रश्नपत्र चेंज करवा सकते हैं,

ओएमआर पर बिंदु काले करते समय ध्यान पूर्वक ए अपने उत्तर को चुने यदि आप एक से ज्यादा बिंदु भरते हैं और आप इसे व्हाइटनर की सहायता से सफेद करने की कोशिश करते हैं या इसे खोजने की कोशिश करते हैं तो इस ओएमआर को रिजल्ट बनाते समय काउंट नहीं किया जाएगा

इसीलिए अभ्यर्थी 1 से अधिक गोले को काला नहीं करें और गलत विधि से काला नहीं करें,

इस स्थिति में OMR sheet नहीं होगी चेक

  • यदि आप ओएमआर भरते समय रोल नंबर के गोलों को गलत गलत भरते हैं तो आप के 5 मेंबर काट ले जाते हैं
  • यदि एक अभ्यर्थी द्वारा रोल नंबर के गोले भरते समय 1 अंक के नीचे एक से अधिक बालों को काला कर दिया जाए तो ऐसी स्थिति में भी इसे मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा
  • गलत विधि से बोलने पर भी ऐसा होगा
  • यदि आप प्रश्नपत्र की सीरीज को ओएमआर में नहीं भरते हैं तो भी ऐसा होगा,
  • ओएमआर भरते समय आप विशेषकर सीरीज का ध्यान रखें सबसे पहले आप अपने रोल नंबर भरें और उसके बाद प्रश्नपत्र बुकलेट के नंबर भरें और अपना उत्तर भरते समय पूरी सावधानी रखें क्योंकि एक बार यदि आपने बोला भर दिया तो इसके बाद इसको किसी भी तरीके से हटाया नहीं रह सकता है, इसीलिए पूरे धैर्य से अपना उत्तर सेलेक्ट करें

High court LDC Exam 2023 Other Guidelines

यदि आप परीक्षा में किसी भी कारण से देरी से आते हैं तो आपको परीक्षा में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा इसीलिए आप परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले ही पहुंचे हैं और सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें

आप जब परीक्षा देकर बाहर निकलेंगे तो आप वहां से प्रश्नपत्र की पुस्तिका और ओएमआर की कार्बन कॉपी को अपने साथ लेकर जा सकते हैं, आपको अपने ओरिजिनल ओएमआर को नहीं ले जाने दिया जाएगा

जब तक परीक्षा समाप्त ना हो तब तक अपनी सीट को नहीं छोड़े, परीक्षा समाप्त होने और ओएमआर को निरीक्षक के द्वारा इकट्ठा कर लिए जाने एवं रोल नंबर मिलाने के बाद भी आपको एक्जाम हॉल को छोड़ने के लिए कहा जाएगा इसके बाद ही आप एग्जाम हॉल को छोड़ें,

परीक्षा केंद्र और परीक्षा के दिनांक के परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में कोई विचार नहीं किया जाएगा इसलिए आप राजस्थान हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर किसी अन्य वेबसाइट द्वारा किए गए दावे या किसी भी तरह से अपना सेंटर नहीं बदलवा सकते हैं, आप जल्द से जल्द अपने सेंटर पर जाकर इसे मिलान करने में और अपने प्रवेश पत्र से इसे जरूर मिलाएं

आने वाली 12 मार्च 2020 की हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए आपको अग्रिम रूप से बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आपको होली की शुभकामनाएं, अगर आप होली से जुड़े कुछ रोचक जानकारियों को पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Holi facts in hindi 2023 के बारे में पढ़ सकते हैं

Read here – Holi Facts in Hindi : होली से जुड़े कुछ अजीबोगरीब Facts, कहोगे पहले क्यूँ नहीं बताया

Important links

rajasthan High court LDC notification pdfDownload now
High court ldc admit card 2023 linkDownload now
join telegram channeljoin now
high court ldc official websiteclick here