Reet 2023 Mains Exam Correction Date – reet 2023 mains exam form correction notice आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है, rsmssb notification reet 2023 के लिए जो भी बातें नोटिफिकेशन में बताई गई है उन सभी को, Paragraph मैं बताया गया है,
Read Now
Reet 2023 Mains Exam Correction Date
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदन में संशोधन की तिथि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी कर दी गई है, 2022 में आई रेट की भर्ती के लिए कुल 48000 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था, यह विज्ञापन 16 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था, , इन पदों पर यह परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक आयोजित करवाई जा चुकी है और अब इस भर्ती के लिए फॉर्म को करेक्ट करने की दिनांक जारी कर दी गई है,
Read also – Reet 2023 level 1 cut off expected marks
इस भर्ती के लिए यदि भरे गए आवेदन में कुछ भी गलत होता है तो उसे 3 मार्च 2023 से 12 मार्च 2023 तक सुधारा जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन करते समय श्रेणी श्रेणी, उपश्रेणी, पोस्ट के लिए Category, जिलेवार वरीयता, लिंग, एवं वैवाहिक स्थिति को सुधारा जा सकता है, प्रत्येक सुधार के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ₹300 का शुल्क निर्धारित किया गया है
Read also – Reet 2023 level 2 cut off subjectwise expected marks
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के फोरम के प्रेस नोट में बताया गया है कि आवेदक स्वयं के नाम, माता पिता के नाम, रीट परीक्षा के लेवल, रीट परीक्षा के रोल नंबर, विषय, पते, फोटो एवं हस्ताक्षर में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे. यदि किसी कारण आवेदक के नाम, आवेदक के माता पिता के नाम, फतेह और फोटो एवं हस्ताक्षर में गलती हो गई है तो इसके लिए दस्तावेज सत्यापन के समय विचार किया जा सकता है, उपरोक्त समय सीमा के पश्चात किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की खुद की होगी, इस हेतु बोर्ड द्वारा किसी भी ऑफलाइन प्रार्थना पत्र को स्वीकारा नहीं जाएगा.
Important links
Rsmssb official website | Click here |
Reet 2023 mains form correction notice download pdf | Download now |
JOin Telegram Now | Join now |