हम इस पोस्ट में वर्तमान में राजस्थान में हो रही 4 साल की ba b.ed., एवं 4 साल की Bsc. b.ed. के निरस्त होने के बारे में बात कर रहे हैं। आज राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, जो कि भारत में Teaching exam के लिए आवश्यक Bed की कोर्स करवाता है, जो की 2 साल की होती है एवं 4 साल की होती है. आज इसको लेकर एक बड़ी खबर आई है जिसके बारे में हम विस्तार से आपको बताने वाले हैं
Read Now
4 Year B.Ed. Cancel News अब क्या होगा?
दरअसल आज जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब आने वाले सत्रों में 4 साल की b.ed. जो कि वर्तमान में अभी चल रही है, आने वाले टाइम पर बंद हो जाएगी. एवं इसकी जगह एक नया शिक्षक प्रोग्राम चलाया जाएगा जो की आने वाली न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 4 year bed programme को बंद करके अब एक नया प्रोग्राम शुरू किया जाएगा जिसे इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) के नाम से जाना जाएगा,
दरअसल इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पुराने 4 साल बेड कोर्स को अब बंद किया जाएगा, आने वाले सत्र 2025-26 से यह स्कीम लागू कर दी जाएगी. एवं 4 साल के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की जगह Integrated Teacher education Programme का कोर्स करवाया जाएगा. आज 6 फरवरी 2024 को इसको लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है
2 साल की B.ed को लेकर क्या खबर है?
2 साल की B.ed को लेकर अभी के नोटिफिकेशन में कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन हम कुछ बिंदुओं में समझेंगे कि 2 साल के B.ed के साथ आगे क्या होने वाला है
- नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को अगर लागू कर दिया जाए तो जिन शिक्षकों ने ITEP COURSE कर रखा होगा केवल वही नई शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाएंगे
- 2 साल की B.Ed. के मान्यता को उच्च शिक्षा के लिए लागू किया जाएगा
ITEP Course 4 Year Details
एनसीटीई के द्वारा 26 अक्टूबर 2021 को बताया गया था कि 4 साल के डिग्री जिसे इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के नाम से जाना जाएगा, यह नई शिक्षा नीति में नए एजुकेशन सिस्टम (5+3+3+4) के फार्मूले को इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है, यह एजुकेशन सिस्टम चार चरणों यानी कि फाऊंडेशनल, प्रिपेरटॉरी, मिडिल और सेकेंडरी एजुकेशन के शिक्षकों को तैयार करेगा,
कक्षा 12वीं के बाद विद्यार्थी अपनी पसंद से इस कोर्स को कर सकेंगे और इससे विद्यार्थियों को 1 साल का फायदा होगा.
Important Links
Download NCTE B.Ed. Course Closed Notification 2024 | Download now |
NCTE Official Website Link | https://ncte.gov.in/ |
Join telegram channel now | Join now |